• img-fluid

    ‘नागिन’ एक्ट्रेस Chhavi Mittal हुई ब्रेस्ट कैंसर का शिकार, जानिए क्‍या कहा

    April 17, 2022

    जानी-मानी अभिनेत्री छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) से जंग लड़ रही हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर कर दी है। अभिनेत्री ने Chhavi Mittal अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer)को लेकर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। छवि मित्तल ने लिखा, “डियर ब्रेस्ट, ये आपके लिए एक एप्रिसियेशन पोस्ट है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)


    आपका महत्व तब बढ़ गया, जब आपने मेरे दोनों बच्चों का पेट भरा। आज मेरी बारी है कि मैं आपके साथ खड़ी रहूं और इस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ूं।यह कोई बेस्ट चीज नहीं हुई है, लेकिन यह बात मेरी हिम्मत को नीचे नहीं गिरा सकती। सफर आसान नहीं होने वाला है, लेकिन इसे मुश्किल भी नहीं होना होगा। मैं भले ही पहले जैसी न दिखूं, लेकिन मुझे अलग महसूस मत करवाना। सभी ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर को मेरा सलाम, आप लोग नहीं जानते कि आपने मुझे कितना ज्यादा प्रेरित किया है।जो कॉल आप मुझे करते हैं, जो मैसेज डेंस करते हैं, जो मुझसे मिलने आते हैं, उनकी तारीफ के लिए शब्द नहीं है और यही चीज सबसे अलग बनाती है।”



    छवि मित्तल Chhavi Mittal के इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलिब्रिटी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। छवि मित्तल छोटे पर्दे की कई मशहूर धारावाहिकों में नजर आ चुकी है जिसमें तीन बहुरानियां, घर की लक्ष्मी बेटियां, बंदिनी, एक चुटकी आसमान, नागिन आदि शामिल हैं। इन सब के अलावा छवि अभिनेता सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर की फिल्म ‘एक विवाह ऐसा भी’ में नताशा के किरदार में नजर आ चुकी हैं।

    Share:

    रेलवे ही भूल गई अपना स्थापना दिवस

    Sun Apr 17 , 2022
    रेलवे समिति के पूर्व सदस्य ने अधिकारियों को बुलाकर मिठाई खिलाई इंदौर।  रेलवे प्रशासन (railway administration) अपना ही स्थापना दिवस (foundation day) भूल गया। मुख्यालय से स्थापना दिवस को लेकर कोई आदेश नहीं आए तो अधिकारियों ने भी ध्यान नहीं दिया, लेकिन शाम को झोनल रेल सलाहकार समिति के एक पूर्व सदस्य ने पुराने भाप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved