img-fluid

नागिन 6: एक एपिसोड के इतने पैसे वसूल रही तेजस्‍वी प्रकाश, जानें बाकी कलाकारों की फीस

February 17, 2022

मुंबई। एक साल के लंबे इंतजार, कई झूठी अफवाहों के बीच एक बार फिर एकता कपूर का सुपरहिट शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) शुरू हो चुका है. महज 2-3 एपिसोड और कुछ प्रोमो वीडियो (Naagin 6 Promo) से ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के इस सुपरनैचुरल शो के लिए दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हो चुका है. कहानी हर दिन नए रोमांच और रहस्यों के साथ आगे बढ़ रही है. हालांकि अब तक की कहानी से ये पता नहीं चल सका है कि आखिर असली नागिन तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) हैं या फिर महक चहल (Mahekk Chahal) हैं. क्योंकि फीस के मामले में भी तेजस्वी इस कास्ट में दूसरे नंबर पर हैं. आइए आपको बताते हैं कि शो में कौन सा कलाकार कितनी फीस वसूल कर रहा है.



तेजस्वी प्रकाश
‘बिग बॉस 15’ में अपनी मासूमियत के लिए मशहूर हुईं और फिर विजेता बनने वालीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इस शो में लीड किरदार में हैं. उनके किरदार का नाम प्रथा है, जो काफी पसंद किया जा रहा है. खबरों की मानें तो इस शो के लिए ‘Bigg Boss 15’ विनर एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.

महक चहल
‘नागिन-6’ में एक और इच्छाधारी नागिन बनकर सामने आने वालीं अदाकारा महक चहल भी लोगों का दिल जीत रही हैं. इंटरनेट पर कुछ लोग उन्हें ही लीड किरदार बता रहे हैं. इनकी फीस भी कुछ कम नहीं है. एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपए बतौर फीस ले कर रही हैं.

सिम्बा नागपाल
सिंबा नागपाल इस शो में मेल लीड के रोल में नजर आ रहे हैं. वह नागिन प्रथा यानी तेजस्वी प्रकाश के अपोजिट हैं. रिपोर्ट की मानें तो सिम्बा भी एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये ले रहे हैं.

सुधा चंद्रन हैं सबसे महंगी एक्ट्रेस
गजब की डांसर और टीवी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन एक बार फिर से ‘नागिन’ सीरीज का हिस्सा बनी हैं. शो में उनका रोल अब तक खुलकर सामने नहीं आया है, लेकिन उन्हें लेकर दर्शकों में उत्साह है. खबरों की मानें तो सुधा इस शो की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. सुधा को एक एपिसोड के 3 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.

उर्वशी ढोलकिया
एक समय ‘कमोलिका’ बनकर देश भी में नाम कमाने वालीं उर्वशी ढोलकिया भी शो में नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वह सिम्बा नागपाल की मां के किरदार में हैं. रिपोट्स के अनुसार उर्वशी एक्ट्रेस एक एपिसोड के 50 हजार रुपये बतौर फीस ले रही हैं.

अदा खान
एक्ट्रेस अदा खान भी एक बार भी इस शो से पहले से जुड़ी हुई हैं. वह भी सीजन 6 में वापसी कर रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें एक एपिसोड के 70 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

Share:

hijab controversy: हाईकोर्ट में याचिककर्ता की दलील- घूंघट, चूड़ी, पगड़ी, क्रॉस को छूट तो हिजाब पर सवाल क्यों?

Thu Feb 17 , 2022
बंगलूरू। कर्नाटक के हिजाब विवाद (hijab controversy) को लेकर हाईकोर्ट में बुधवार को चौथे दिन भी सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से जिरह करते हुए अधिवक्ता रवि वर्मा कुमार (Advocate Ravi Verma Kumar) ने कहा कि अकेले हिजाब का ही जिक्र क्यों है, जब दुपट्टा, चूड़ियां, पगड़ी, क्रॉस और बिंदी जैसे सैकड़ों धार्मिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved