कलर्स के पॉपुलर सीरियल नागिन का पांचवा सीजन 9 अगस्त से रात 8 बजे टेलिकास्ट हो रहा है। सीरियल को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही हैं।
सीजन 5 में हिना खान नागिन के रोल में नजर आ रही हैं। रेड आउटफिट में हिना बहुत आकर्षक लग रही हैं। हिना खान का लुक हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। वहीं अब नागिन 5 से धीरज धपूर और मोहित मल्होत्रा का लुक भी शेयर कर दिया गया है। कलर्स ने इंस्टा पर नया टीजर शेयर करते हुए लिखा-‘चील या नाग, किसको मिलेगा नागिन का साथ? देखिए नागिन 5 में, शुरू हो रहा है 9 अगस्त से, शनि-रवि रात 8 बजे।’
प्रोमो की टैग लाइन से साफ जाहिर है कि इस बार नागिन की कहानी फ्लैशबैक में होने वाली हैं। रिलीज किए गए लुक में धीरज धपूर और मोहित मल्होत्रा भी पुराने जमाने के लुक में नजर आ रहे हैं। धीरज धपूर चील का रोल प्ले कर रहे हैं, तो वहीं मोहित मल्होत्रा एक नाग के रोल में नजर आ रहे हैं। सीरियल नागिन 5 में सुरभि चंदना भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
हिना खान कुछ ही एपिसोड्स के लिए नागिन का हिस्सा बनेंगी। इस सीरियल की कहानी को सुरभि के कैरेक्टर के सहारे आगे बढ़ाया जाएगा। शो में सुरभि के अपोजिट कौन नजर आएगा, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। साथ ही सुरभि चंदना का लुक भी आउट नहीं किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved