• img-fluid

    वालमार्ट स्टोर के ओवन में जलकर मरने वाली भारतीय लड़की की मौत पर संशय बरकरार

  • November 19, 2024

    ओटावा। कनाडा (Canada) के हुई एक भारतीय युवती (Indian Woman) की मौत (Death) के मामले में कनाडा पुलिस (Police) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि युवती की मौत में किसी दूसरे व्यक्ति (Person) की संलिप्तता के सबूत (Evidence) नहीं मिले हैं। गौरतलब है कि बीते अक्तूबर में कनाडा के वालमार्ट के एक स्टोर में भारतीय युवती गुरसिमरन कौर (Gursimran Kaur) की लाश मिली थी। यह लाश स्टोर में बिक्री के लिए रखे एक ओवन में जली हुई हालत में मिली थी।


    अब कनाडा पुलिस ने अपनी जांच के बाद गुरसिमरन की मौत में किसी दूसरे व्यक्ति के शामिल होने की आशंका से इनकार कर दिया है। पुलिस ने कहा कि किसी तरह की साजिश के उन्हें सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने कहा कि ‘हम जानते हैं कि घटना को लेकर कई सवाल हैं कि आखिर उस वक्त क्या हुआ था। लेकिन जांच, कई लोगों से पूछताछ और वीडियो फुटेज देखने के बाद हम कह सकते हैं कि घटना में कोई संदिग्ध नहीं है। हमें नहीं लगता कि घटना में कोई दूसरा व्यक्ति शामिल था। हमें ये भी लगता है कि कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब शायद अब कभी नहीं मिलेंगे।’

    Share:

    भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5 लाख के पार, पहली बार हासिल की गई यह उपलब्धि

    Tue Nov 19 , 2024
    नई दिल्ली। पिछले रविवार को एक ही दिन में 505,412 घरेलू हवाई यात्रियों (Domestic Air Passengers) ने उड़ान भरी। यह उपलब्धि भारतीय विमानन उद्योग (Indian Aviation Industry) के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर है। पहली बार हवाई यात्रियों की संख्या पांच लाख के पार गया है। यह आंकड़ा भारतीय विमानन उद्योग में मजबूत वृद्धि और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved