• img-fluid

    गहरे अंतरिक्ष में मिला रहस्‍यमयी रेडियो सिग्नल, साइंटिस्‍ट हैरान

  • June 05, 2022

    सिडनी । वैज्ञानिकों (scientists) ने एक न्यूट्रॉन तारे (Neutron Star) की खोज की है. यह तारा पृथ्वी (Earth) से 1,300 प्रकाश वर्ष दूर खोजा गया है. शोधकर्ताओं का मानना ​है कि इस तारे से स्टार सिस्टम को समझा जा सकता है.

    सिडनी यूनिवर्सिटी (University of Sydney) में लेक्चरर मनीषा कालेब (Manisha Caleb) और मीरट्रैप (MeerTRAP) टीम का ध्यान गैलेक्सी के वेला-एक्स 1 रिजन (Vela-X 1 region) से निकलने वाली एक अजीब पल्स (Pulse) पर गया. मनीषा का कहना है कि यह पल्स करीब 300 मिलीसेकंड तक चली.

    उस इलाके के डेटा में गहराई से खोज करने पर अन्य पल्स के रिकॉर्ड भी मिले. मनीषा का कहना है कि डेटा हमें स्टेलर ऑब्जेक्ट्स के एक नए क्लास के बारे में बता सकता है. शोधकर्ताओं ने पल्स PSR J0941-4046 के लिए न्यूट्रॉन स्टार को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि इसमें ‘पल्सर’ (Pulsar) या ‘मैगनेटर’ (Magnetor) की कुछ विशेषताएं हैं.


    पल्सर विशालकाय टूटे तारे के बेहद घने अवशेष होते हैं. ये आमतौर पर अपने ध्रुवों से रेडियो तरंगों (Radio Waves) का उत्सर्जन करते हैं और तारे के घूमने पर, पल्स को अक्सर पृथ्वी से मापा जा सकता है.

    लेकिन शोधकर्ता पल्स की लंबाई को लेकर हैरान थे. फिलहाल, पल्सर से सबसे लंबा घुमाव केवल 23.5 सेकंड का है. वैज्ञानिकों को लगता है कि उन्हें रेडियो-एमिटिंग ऑब्जेक्ट (Radio-Emitting Objects) का एक नया क्लास मिला है.

    नेचर एस्ट्रोनॉमी (Nature Astronomy) में इस शोध के नतीजे प्रकाशित किए गए हैं. ग्रुप ने इसे न्यूट्रॉन स्टार ‘ग्रेवयार्ड'(Graveyard) के अंदर खोजा. अंतरिक्ष का वह खास इलाका जहां से PSR J0941-4046 की खोज की गई, सिद्धांत के मुताबिक वह न्यूट्रॉन सितारों से भरा हुआ है. इसलिए, वे उतने सक्रिय या बिल्कुल भी सक्रिय नहीं हैं.

    क्योंकि PSR J0941-4046 अब भी रेडियो सिग्नल का उत्सर्जन कर रहा है. इनमें से एक तरह की पल्स ‘क्वासी-पीरियोडिक’ (Quasi-Periodic) है, यह इस बारे में ज़्यादा जानकारी दे सकता है कि PSR J0941-4046 कैसे काम करता है. इस खोज में ज़्यादा दिलचस्प बात यह है कि कालेब और बाकी लोगों को भी इस बात का यकीन नहीं है कि PSR J0941-4046 सिग्नल छोड़ने वाली चीज़ है.

    Share:

    विशेष : हिमालय में 40 साल में 3.9 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से सिकुड़ गए ग्लेशियर

    Sun Jun 5 , 2022
    कुल्लू। पर्यावरण में प्रदूषण (pollution in the environment) घुलने के चलते बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के कारण हिमालय (Himalaya) में 40 साल में 3.9 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से ग्लेशियर सिकुड (glaciers shrunk) गए हैं। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। खासकर छोटे ग्लेशियरों पर इसका असर अधिक देखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved