• img-fluid

    अमेरिका के आकाश में दिखी रहस्यमयी गुलाबी रोशनी, खोज में जुटे वैज्ञानिक

  • August 16, 2022

    टोरंटो। उत्तरी अमेरिका (North America) में हाल ही में आसमान एकदम से गुलाबी हो गया. गुलाबी रोशनी की एक तेज किरण तारों से भरे आसमान में बीच से चीरती हुई निकल गई. तारों की निगरानी करने वालों ने इसका वीडियो बनाया और फोटो लिया. इसे देख कर लगेगा कि ये नॉर्दन लाइट्स (Northern Lights) यानी अरोरा (Aurora) है. लेकिन ऐसा नहीं था.

    उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी कनाडा (southern canada) के आसमान में पिछले रविवार को ये प्राकृतिक अजूबा देखने को मिला. पहले तो वैज्ञानिकों को यही लगा कि ये नॉर्दन लाइट्स हैं. लेकिन ऐसा नहीं था. इस जादुई नजारे को असल में स्टीव (STEVE) बोलते हैं. जिसका पूरा नाम होता है स्ट्रॉन्ग थर्मल एमिशन वेलोसिटी एनहैंसमेंट (Strong Thermal Emission Velocity Enhancement).

    STEVE आमतौर पर गुलाबी रोशनी (pink light) की तेज लहर होती है. जिसके आसपास हरे रंग की रोशनी भी बनती दिखती है. नॉर्दन लाइट्स की तरह ये सौर तूफान के आवेषित कणों से नहीं बनते. वैज्ञानिक(Scientist) इनके बनने की प्रक्रिया को अभी तक ढंग से समझ नहीं पाए हैं. आसमान में चमकने वाली रोशनियों को दो तरह से विभाजित किया जाता है. पहला- एयरग्लो (Airglow) और दूसरा अरोरा (Aurora).



    अरोरा आमतौर पर ध्रुवीय इलाकों में ही देखने को मिलता है. लेकिन स्टीव इन दोनों ही कैटेगरी में नहीं आता. यह रोशनी वैज्ञानिकों के लिए रहस्य है. कई बार ये अरोरा जोन के बाहर बनता है. इसका व्यवहार अरोरा यानी नॉर्दन लाइट्स जैसा ही होता है. लेकिन ये अरोरा नहीं होता. वैज्ञानिकों को सिर्फ इतना पता है कि STEVE में आयन (Ions) सुपरसोनिक गति से चलते हैं. ये आमतौर पर गुलाबी रंग के दिखते हैं. इनके चारों तरफ हरे रंग की रोशनी बनती-बिगड़ती रहती है.

    स्टीव (STEVE) की खोज किसी वैज्ञानिक ने नहीं की थी. बल्कि लोगों ने की थी. बात 2015-16 की है जब फेसबुक (Facebook) पर कुछ लोगों ने पहली बार वर्टिकल अरोरा जैसी रोशनी को चलते देखा था. इसके बाद सिटिजन साइंटिस्ट ऐसी रोशनियों के पीछे पड़ गए. बड़े वैज्ञानिक भी इस पर रिसर्च करने लगे. लेकिन अभी तक वैज्ञानिक यह पता नहीं कर पाए हैं कि यह रोशनी कैसे आयनोस्फेयर (Ionosphere) में यात्रा करती है. अगर यह समझ में आ गया तो यह भी पता चल जाएगा कि यह रेडियो कम्यूनिकेशन और जीपीएस को कितना प्रभावित करती है.

    Share:

    Birthday Special: राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती हैं Manisha Koirala, कैंसर ने लगा दिया करियर पर ब्रेक

    Tue Aug 16 , 2022
    मुंबई। मनीषा कोइराला 90 को दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया था। 1991 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सौदागर’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मनीषा ने कई यादगार फिल्में कीं, जिनके लिए उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते। बेहतीन अभिनय के जरिए मनीषा ने बॉलीवुड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved