रक्तदाताओं ने 10 माह में 20 अक्टूबर तक 38 हजार यूनिट ब्लड दिया
इंदौर। इस साल 20 अक्टूबर तक इंदौर (Indore) शहर सहित जिला (District) और सम्भाग (Division) के लगभग 38 हजार रक्तदाताओं ने एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) ब्लड बैंक (Blood Donors) को अपना रक्तदान किया। ब्लड बैंक के डॉक्टर और स्टाफ का दावा है कि साल के आखिरी दिन यानि 31 दिसम्बर तक 50 हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड इक_ा कर एमवायएच का ब्लड बैंक इस मामले में मध्यप्रदेश में नया रिकार्ड बनाएगा।
एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रमुख डॉक्टर अशोक यादव के अनुसार जरूरतमंद गम्भीर मरीजों को नया जीवनदान देने में इंदौर सम्भाग के रक्तदाताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इस साल 20 अक्टूबर तक 38 हजार से ज्यादा रक्तदाता 35 हजार से ज्यादा गम्भीर मरीजों को नया जीवन दे चुके हैं।
9 लाख 50 हजार की फ्रूटी पी गए रक्तदाता
सरकार रक्तदान के लिए एक रक्तदाता पर 25 रुपए खर्च करती है। रक्तदान करने के बाद ब्लड बैंक रक्तदाता को पैकेट बन्द पावर एनर्जी ज्यूस देती है। इस साल अभी तक 38 हजार रक्तदाताओं पर एमवायएच ब्लड बैंक लगभग 9 लाख 50 हजार रुपए खर्च कर चुका है।
मरीजों के परिजन ही कतराते थे
पहले तो हालात ऐसे थे कि रक्तदान करना तो दूर भर्ती मरीजों के परिजन ही ब्लड देने में कतराते थे। गर्मी के मौसम में तो ब्लड बैंक को हर साल ब्लड संकट से जूझना पड़ता था, मगर अब मीडिया के सहयोग व प्रचार-प्रसार के चलते अब लोगों में बहुत जागरूकता आ गई है। यही वजह है कि इस साल दिसम्बर तक एमवायएच ब्लड बैंक 50 हजार यूनिट ब्लड इक_ा करने का आंकड़ा पार कर लेगा ।
ब्लड बैंक के लिए ढाई करोड़ की 2 बसें
एमवाय का ब्लड बैंक, इंदौर सहित पूरे जिले और सम्भाग में 2 वॉल्वो बस के जरिये रक्तदान शिविर लगाती है। एक बस तो लगभग 15 साल पुरानी हो चुकी है दूसरी बस नई है , दोनो की लागत 2करोड़ 50 लाख से ज्यादा है । इन बसों के आने जाने के लिए सरकार लगभग 2 लाख रुपये का डीजल भत्ता देती है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved