img-fluid

म्यांमार : भूकंप से तबाही के बाद बीमारियों का बढ़ा खतरा, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मांगी 8 मिलियन डॉलर की मदद

  • March 31, 2025

    जिनेवा। म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप (earthquake) के कारण भारी तबाही के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गंभीर आपात स्थिति घोषित किया है। विश्व स्वास्थ्य निकाय ने आगामी तीस दिनों में आठ मिलियन डॉलर (8 million dollars) की मदद जुटाने का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी  ने यह जानकारी दी।

    डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, भूकंप से अब तक 3,400 लोग घायल हुए हैं। देश में चिकित्सा उपकरणों और सर्जरी की सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अपनी आपातकालीन अपील में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बीमारियों के प्रसार को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए अगले 30 दिनों में आठ मिलियन डॉलर की सहायता की जरूरत है।


    बीमारियों के फैलने का खतरा बढ गया: डब्ल्यूएचओ
    विश्व स्वास्थ्य निकाय ने शुक्रवार को म्यांमार में आए भूकंप को ग्रेड-3 संकट घोषित किया है। यह डब्ल्यूएचओ के आपात प्रतिक्रिया ढांचे का शीर्ष स्तर है। डब्ल्यूएचओ ने म्यांमार के शुरुआती जांच के बाद पाया कि भूकंप में बड़ी संख्या में लोग हताहत और घायल हुए हैं, जिससे आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की तत्काल जरूरत है। बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित होने से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच मुश्किल हो गई है और जलजनित व खाद्यजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

    डब्ल्यूएचओ ने कहा कि हड्डी टूटने, गहरे जख्म और आघात सिंड्रोम जैसी चोटों को संक्रमण और अन्य दिक्कतों का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि सर्जरी की सुविधा सीमित है और संक्रमण रोकथाम के उपाय पर्याप्त नहीं हैं।

    Share:

    राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अपतटीय खनन की अनुमति देने वाली निविदा रद्द करने की मांग

    Mon Mar 31 , 2025
    नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष और कांग्रेस (Congress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर केरल, गुजरात, अंडमान-निकाबार द्वीप के तट पर अपतटीय खनन की अनुमति देने वाली निविदा को रद्द करने की मांग की। उन्होंने लिखा कि समुद्री जीवन के लिए खनन के दुष्प्रभाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved