• img-fluid

    Myanmar में सैन्य तख्तापलट, Ang Sang Su की Arrested, एक साल के लिए Emergency

  • February 01, 2021

    नेपीडा। एक दशक पूर्व तक तक़रीबन 50 साल सैनिक शासन देखने वाले म्यांमार Myanmar में एकबार फिर सैन्य तख्तापलट हो गया है। देश की नेता आंग सांग सू की (Ang Sang Su) और राष्ट्रपति यू विन म्यिंट को गिरफ्तार कर देश को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है। देश में एक साल के लिए आपातकाल Emergency घोषित कर दिया गया है। पूर्व जनरल और उप राष्ट्रपति मिंट स्वे को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया गया है और उन्हें सैन्य प्रमुख का भी दर्जा दिया गया है।

    इस अहम घटनाक्रम के बीच किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन को सख्ती से निबटने के लिए सड़कों पर सेना की तैनाती कर दी गयी है और तमाम तरह के संचार माध्यमों को बंद कर दिया गया है।



    हालांकि इससे पहले सैन्य तख्ता पलट की आशंकाओं के बीच म्यांमार सेना की तरफ से सफाई दी गयी कि तख्ता पलट का कोई इरादा नहीं है। सेना कानून के मुताबिक ही संविधान की रक्षा करेगी। गौरतलब है कि म्यांमार में 1962 में सैन्य तख्तापलट हुआ था जो लगभग पांच दशकों तक कायम रहा।

    देश में सैन्य तख्तापलट से पूर्व आंग सान सू (Ang Sang Su) की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) के प्रवक्ता मायो नयुंट ने आंग सान सू को हिरासत में लिये जाने के बाद आशंका जतायी थी कि जो हालात बने हैं, उससे साफ है कि सेना तख्तापलट करने का जा रही है।

    देश के ताजा घटनाक्रम के संकेत पिछले कुछ दिनों पहले तब मिलने लगे थे जब सेना के प्रवक्ता द्वारा सैन्य तख्ता पलट की संभावना को खारिज नहीं किया था। दरअसल, नवंबर में हुए संसदीय चुनाव में सत्ताधारी एनएलडी पर चुनावी धांधली के आरोप लगे थे। इसमें एनएलडी की भारी जीत हुई। इस चुनाव में एनएलडी का मुख्य मुकाबला यूनियन सॉलिडरिटी एंड डवलपमेंट पार्टी (USDP) से हुआ। बताया जाता है कि इस संगठन को सेना का संरक्षण प्राप्त है। चुनाव नतीजों के बाद यही संगठन चुनाव में एनएलडी पर धांधली का आरोप लगाते हुए मामला अदालत में ले गया।

    इसी संदर्भ में जब सैन्य प्रवक्ता से सवाल किए गए तो उसने सैनिक तख्ता पलट की संभावना से इनकार नहीं किया। सेनाध्यक्ष मिन आंग हलायंग ने भी बुधवार को कहा था कि कुछ खास परिस्थितियों में देश के संविधान को रद्द किया जा सकता है। एजेंसी

    Share:

    Union Budget Mobile App: इस मोबाइल एप के जरिए देख पायेंगे "पूरा बजट", ऐसे करें download

    Mon Feb 1 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2021-22 मे पहली बार कागज रहित हो रहा है, सरकार ने बजट से संबंधित जानकारी और दस्तावेजों का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं के लिए एक समर्पित एप्लिकेशन- यूनियन बजट मोबाइल ऐप (Union Budget Mobile App) तैयार किया है। एप्लिकेशन एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iphone) स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है। जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved