यांगून (Yangon)। म्यांमार (Myanmar) के एक दूरदराज के इलाके में जेड खदान में भूस्खलन (landslide in jade mine) होने से 25 लोगों की मौत (25 people died) हो गई, जबकि अभी भी 14 लोग लापता (14 people missing) हैं। आपात सेवा के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि लापता लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Rescue operation continues) है। मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते रविवार को काचिन प्रांत के हपाकांत नगर के बाहरी इलाके में एक जेड खदान में भूस्खलन हो गया था।
एक बचावकर्मी ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान मंगलवार को 25 शव बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि 14 लोग अभी भी लापता हैं और उन्हें निकालने के लिए बुधवार को भी बचाव अभियान जारी रहेगा। बचावकर्मियों को शवों को ढूंढने के लिए कीचड़ हटाना पड़ा, जबकि कुछ शव पानी में तैर रहे थे। बचावकर्मियों के अनुसार, खनन के दौरान लगभग 150-180 मीटर (500-600 फीट) ऊंचा मिट्टी का ढेर भारी बारिश के कारण ढह गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश के मौसम के कारण खदान का संचालन निलंबित कर दिया गया था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि स्थानीय लोग कीचड़ में कुछ मूल्यवान पदार्थ की उम्मीद में जमा हुए थे, इस दौरान भूस्खलन होने से उसकी चपेट में आ गए।
ताजिकिस्तान में आया भूकंप
इधर, ताजिकिस्तान में मंगलवार और बुधवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई। जिसका केंद्र जमीन के नीचे 95 किलोमीटर की गहराई में थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved