img-fluid

Myanmar: सेना की बर्बरता, अब तक 138 प्रदर्शनकारियों की मौत

March 16, 2021

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council) की रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार में एक फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से जारी हिंसा (violence) में अब तक कम से कम 138 प्रदर्शनकारी ( 138 demonstrators ) मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक (UN spokesman Stephen Dujaric) ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। 

उल्‍लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) के सभी सदस्य देशों ने भी गत सप्ताह एक वक्तव्य जारी कर म्यांमार (Myanmar) में सेना की कार्रवाई की कड़ी निंदा (Strong condemnation of army action) की थी।



श्री डुजारिक ने कहा, “ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के अनुसार म्यांमार में एक फरवरी से जारी हिंसा में कम से कम 138 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।” प्रवक्ता ने बताया कि केवल रविवार को हुई हिंसा में ही 38 लोगों की मौत हाे गयी। यह हिंसा यंगून के हलायिंग थायर क्षेत्र में हुई।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने म्यांमार में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया है। श्री गुटेरेस ने म्यांमार के पड़ोसी देशों समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से म्यांमार के लोगों और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति एकजुटता दिखाने की अपील की है।

Share:

Britain : दूसरी गर्लफ्रेंड के चक्कर में गंवाया 25 करोड़ का बंगला, मामला पहुंचा Court तो बोले जज साहब...

Tue Mar 16 , 2021
लंदन । ब्रिटेन (Britain) में एक कोर्ट (court) में ऐसा मामला सामने आया कि जज साहब भी हैरान रह गए. यहां कोर्ट (court) में मामला लेकर पहुंचे थे 65 साल के करोड़पति डॉ क्रिस रॉलैंड (Dr. Chris Roland), ये मामला उन्होंने दर्ज कराया था अपनी गर्लफ्रेंड शेरोन ब्लेड्स (63) के खिलाफ. डॉ रॉलैंड (Dr. Roland) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved