• img-fluid

    ‘मेरा छोटा भाई तोप है, मैंने रोक रखा है वरना…’, ओवैसी ने छोटे भाई अकबरुद्दीन की तारीफ

  • May 10, 2024

    हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) की हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) एक बार फिर चर्चा में हैं. पिछले दिनों बीजेपी (BJP) से लोकसभा प्रत्याशी माधवी लता (Madhavi Lata) के समर्थन में वोट मांगने पहुंची अमरावती से बीजेपी कैंडिडेट नवनीत राणा (Navneet Rana) ने ओवैसी ब्रदर्स को निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान (पंद्रह मिनट) की बात करते हुए भड़काऊ भाषण दिया और 15 सेकंड का चैलेंज दिया.


    इस बीच असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते नजर आ रहे हैं. ओवैसी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें नवनीत राणा के बयान का जिक्र करते हुए कहते हैं कि क्या मुर्गी का बच्चा हूं मैं? बताओ कहां आना है.

    असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) किसी के बाप का सुनने वाला नहीं है, उसको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है. अगर जिस दिन मैं छोटे को बोला कि मैं आराम करता हूं, तुम संभालो, फिर तुम संभालो. तुमको मालूम है कि क्या छोटा? तोप है वो, सालार का बेटा है.

    ओवैसी ने आगे नवनीत राणा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो एमपी साहिबा जो महाराष्ट्र से आकर छोट-छोटे कर रही हैं. अरे, मैं छोटे को रोककर रखा हूं. तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है, बहुत मुश्किल से समझा रखा हूं. अगर शुरू हो गया टी20, तो तुम्हारा भी टी20 कैसा होगा. क्या मुर्गी का बच्चा हूं मैं, पंद्रह सेकेंड ये कर देंगे. क्या भारत में कोई कानून नहीं है? पुलिस नहीं है? कोई भी आ रहा है, बोलकर जा रहा है.

    ’15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो…’

    नवनीत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राणा को कहते सुना जा सकता है, ’15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए.’

    नवनीत राणा ने कहा, एक छोटा और बड़ा भाई है. छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए कहा हटा दो, तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को पता नहीं लगेगा कि कहां से आए और कहां गए. सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को. राणा ने अपने टिप्पणी का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. इसमें अकबरुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन औवेसी को भी टैग किया है.

    नवनीत राणा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि आप 15 सेकंड दें. 15 सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा ले लीजिए. प्रधानमंत्री के पास ये अख्तियार है. हम तैयार हैं, हम डरने वाले नहीं हैं. हम भी यह देखना चाहते हैं कि आपमें कितनी इंसानियत बची है. हमको बता दीजिए कहां पर आना है, हम आ जाते हैं.”

    Share:

    भारत के खिलाफ टिप्‍पणी कर बैकफुट पर मालदीव, जयशंकर ने याद दिलाई ये बातें

    Fri May 10 , 2024
      नई दिल्‍ली (New Delhi)। दोनों देशों के बीच सीधे संबंध है । बीते कुछ दिनों से देानों के बीच तनाव (Tension)बढ़ा है । मालदीव (maldives) भारत के खिलाफ टिप्‍पणी (Comment)कर अपने आप को असहज महसूस(feel uncomfortable) कर रहा है । इसका नतीजा मालदीव की जनता को भुगतना पड़ रहा है । भारत ने गुरुवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved