लेह (leh) । बॉलिवुड की ‘थ्री ईडियट्स’ फिल्म जिनके जीवन से प्रभावित होकर बनाई गई थी, उनका दावा है कि पर्यावरण संबंधी प्रदर्शन के लिए उन्हें नजरबंद कर दिया गया। बता दें कि लद्दाख के इंजीनियर और इनोवेटर सोनम वांगचुक ने कुछ दिन पहले ही लद्दाख की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) का पत्र लिखा था और इसके बाद पांच दिन का ‘क्लाइमेट फास्ट’ करने लगे थे।
सोनम वांगचुक इंजीनियर (Sonam Wangchuk Engineer) से शिक्षाविद् और इनोवेटर बन गए हैं जो कि प्रकृति की सुरक्षा के लिए काम करते हैं। उन्होंने दावा किया है कि लद्दाख प्रशासन (Ladakh Administration) ने हिमालयन इस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स (HAIL) में नजरबंद कर दिया है। वह HAIL परिसर में ही अनशन क रहे थे। पहले उन्होंने कहा था कि वह 18000 फीट की ऊंचाई पर खारदुंगला दर्रे के पास में अनशन करेंगे। सर्दयों में वहां का तापमान -40 डिग्री तक पहुंच जाता है।
Good morning world!
Starting 3rd day of #ClimateFast outdoors, under heavy police presence…
don't worry it's all for my 'safety'
Thanks for all ur support. #SaveLadakh @AmitShah @narendramodi @UNFCCC @UNEP @LeoDiCaprio pic.twitter.com/4HNxdI9TPq— Sonam Wangchuk (@Wangchuk66) January 28, 2023
पहले भी वांगचुक ने अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं और बताया था कि उनके इर्द-गिर्द पुलिस मौजूद है लेकिन वह उनकी सुरक्षा के लिए है। अब उन्होंने दावा किया है कि प्रशासन ने उन्हें अनशन खत्म करने को कहा है और उन्हें खारदुंग ला पर भी चढ़ने नहीं दिया गया। वांगचुक ने कहा, लद्दाख में 95 फीसदी आदिवासी जनंसख्या रहती है। उन्होंने केंद्र से आग्रह किया था कि इसे आदिवासी इलाका घोषित कर दिया जाए।
बाद में उन्होंने दावा किया कि लद्दाख प्रशासन उनपर एक बॉन्ड पर हस्ताक्षर करने को कह रहा है। इस बॉन्ड में कहा गया है कि वह भविष्य में किसी तरह के प्रदर्शन में नहीं शामिल होंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और अमित शाह को भी टैग किया और कहा, मैं दुनियाभर के वकीलों का आह्वान करता हूं। लद्दाख प्रशासन चाहता है कि मैं स बॉन्ड पर साइन करूं जबकि मैं केवल प्रार्थना और अनशन ही कर रहा हूं। कृपया बताइए कि यह कितना सही है? क्या मुझे चुप हो जाना चाहिए? मैं गिरफ्तारी की परवाह नहीं करता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved