img-fluid

मेरा शपथ लेना तय है… उनका पता नहीं, एकनाथ शिंदे का अजित को जवाब, इनको सुबह-शाम का अनुभव

December 05, 2024

नई दिल्‍ली । देवेंद्र फडणवीस,(Devendra Fadnavis) एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) और अजित पवार(ajit pawar) ने मिलकर महायुति सरकार(grand alliance government) के गठन का प्रस्ताव पेश कर दिया है। इसके बाद तीनों ही नेताओं ने एक साथ आकर मीडिया से बात की। इस बीच जब पत्रकारों ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या फडणवीस के साथ आप और अजित पवार डिप्टी सीएम भी बनने वाले हैं? इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि आपको इतनी जल्दी क्यों है। आज शाम तक पता चल ही जाएगा, शपथ समारोह तो कल शाम को होना है। उनका इतना कहना था कि अजित पवार ने बीच में कहा कि मैं तो शपथ ले ही रहा हूं, एकनाथ शिंदे जी को तय करना है।


यही नहीं इस पर एकनाथ शिंदे भी नहीं रुके। उन्होंने भी तुरंत चुटकी लेते हुए कहा कि अजित दादा को तो शपथ लेने का अच्छा अनुभव है। वह सुबह भी और शाम को भी शपथ लेने का अनुभव रखते हैं। दरअसल अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने 2019 में तड़के ही एक बार शपथ ले ली थी। देवेंद्र फडणवीस सीएम बने थे और अजित पवार ने डिप्टी की शपथ ली थी। हालांकि अजित पवार उतने विधायकों का समर्थन नहीं जुटा पाए थे, जितना उनका दावा था। इसी के चलते यह सरकार तीन दिन ही चल पाई थी। फिर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी ने सरकार बनाई थी।

यही नहीं यह सरकार भी 2022 में गिर गई और एकनाथ शिंदे की लीडरशिप में महायुति की सरकार बनी। महायुति की इस सरकार से बीते साल ही अजित पवार जुड़े और एनसीपी के करीब 40 विधायक तोड़कर साथ आ गए। उन्हें डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई गई थी और एक बार फिर से वह उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। इसी को लेकर एकनाथ शिंदे ने भी चुटकी ले ली और कहा कि अजित दादा को तो सुबह से लेकर शाम तक शपथ लेने का अनुभव है। इस पर तीनों ही दलों के नेता हंस पड़े और खूब ठहाके लगे। यह तंज कसने के बाद एकनाथ शिंदे भी देर तक हंसते रहे।

Share:

सुगात्सुने जापान, नवीन हार्डवेयर समाधानों के साथ रोजमर्रा की जगहों की उन्नत कर रहा है

Thu Dec 5 , 2024
मुंबई. मेटल हार्डवेयर विनिर्माण (Metal Hardware Manufacturing) में वैश्विक अग्रणी सुगात्सुने (Sugatsune) अपनी जापानी विरासत और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता से प्रतिष्ठित है। 1930 में जापान ( Japan) में स्थापित, सुगात्सुने सटीकता, टिकाऊपन और नवीनता लाता है जो जापानी कारीगरी की पहचान है। लगभग एक सदी का अनुभव होने के कारण, ब्रांड ने विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved