img-fluid

गांधीनगर को विकास के मामले में नंबर एक बनाना मेरा संकल्प: शर्मा

July 09, 2020

संत नगर। गांधी नगर के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कॉलोनी में रहने वाले पशुओं को बड़ी सौगात मिली है 2 करोड़ 37 लाख से बनने वाली गांधीनगर लिंक रोड (एयरपोर्ट रोड मुख्य मार्ग से गांधीनगर) का भूमि पूजन प्रोटेम स्पीकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया। बहुप्रतीक्षित इस मार्ग के निर्माण से लगभग 4 लाख की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी।
गौरतलब है कि विधायक रामेश्वर शर्मा ने 2 साल पहले उक्त सड़क को स्वीकृत कराया था। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गांधीनगर वार्ड 1 के अन्तर्गत आता है फिर भी यह विकास के मामले में बाकी वार्डो से पीछे रहा,परन्तु अब ऐसा नहीं होगा। गांधीनगर को एक नम्बर पर लाने के संकल्प को पूरा किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि 760 मीटर लंबे, 40 फिट चौड़े इस मार्ग का कार्य राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा 8 महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, मंडल अध्यक्ष योगेश वासवानी, राजू मीना, पृथ्वीराज त्रिवेदी, के टी कन्नन, रमेश हिंगोरानी, तुलसीराम बड़बोटिया, सुरेश गंगवानी, खूबचंद भागचंदानी, सेवकराम लालवानी, राधे महाराज,मनोज घुशर, रितेश माहेश्वरी, विकास चौकसे सहित अन्य उपस्थित थे।

Share:

ला लीगा : बार्सिलोना ने एस्पेनयॉल को 1-0 से हराया

Thu Jul 9 , 2020
मैड्रिड। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के एक मुकाबले में बार्सिलोना ने एस्पेनयॉल को 1-0 से हराकर खिताबी जीत की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। इस मैच का एकमात्र गोल लुईस सुआरेज ने किया। सुआरेज ने मैच के 56वें मिनट में गोल किया, जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved