इंदौर। अक्सर इलाज में लापरवाही के लिए चर्चा में रहने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमवाय (MY Hospital) इन दिनों मरीज के परिजन से मारपीट में भी सबसे आगे हैं।अस्पताल में आए दिन मरीजों के अटेंडर के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत आती हैं। यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और अटेंडर के बीच विवाद भी कई बार हो चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ है। इसमें अस्पताल परिसर में अटेंडर के साथ सुरक्षाकर्मी मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मामले में सुपरवाइजर विवेक पटेल और गार्ड भूरेलाल नागर को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि अटेंडर के साथ पुलिस चौकी के सामने भी जमकर मारपीट की गई।
View this post on Instagram
अटेंडर मार खाने के दौरान बचाने के लिए गुहार भी लगा रहा है, लेकिन फिर भी उसे घसीटते हुए मारपीट की जा रही है। उसका मोबाइल भी छीन लिया गया था। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जूनियर डाक्टर एसोसिएशन ने पत्र के माध्यम से बताया कि मरीज अब्दूल वहीद मेडिसिन विभाग के यूनिट नंबर एक की आइसीयू में भर्ती था। उनके स्वजन द्वारा डाक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई। इसके बाद सीएमओ द्वारा सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ ही इंचार्ज सुरक्षाकर्मी एजाइल समूह द्वारा बताया गया कि अटेंडर ने इतना नशा कर रखा था कि वह खड़ा होने पर भी बार-बार गिर रहा था। उसे पुलिस चौकी के सुपुर्द कर थाने में सूचना दे दी थी।
मामले में सुपरवाइजर और सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही जांच कमेटी भी बनाई गई है, जिसे सात दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जांच कमेटी में अध्यक्ष डा. केके अरोरा को बनाया है। वहीं डा. धमेंद्र झंवर, डा. अपर्णा शर्मा, डा. मुकेश जायसवाल को सदस्य बनाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved