इंदौर के नए एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा- अस्थायी व्यवस्था के रूप में पुराने टर्मिनल को भी मई 2025 से शुरू किया जाएगा
इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar Airport) पर बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए यहां नया एयरपोर्ट टर्मिनल (new airport terminal) बनाना मेरा लक्ष्य होगा। इसके लिए शासन (Government) की ओर से स्वीकृत 20.4 एकड़ जमीन प्राप्त करने के लिए जल्द ही सांसद और जिला प्रशासन से मिलकर प्रयास किए जाएंगे।
यह बात इंदौर एयरपोर्ट के नए एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने कल मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री और उड़ानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए यहां नए टर्मिनल की बहुत जरूरत है। जब तक नया टर्मिनल नहीं बनता, तब तक यात्रियों की सुविधा के लिए पुराने टर्मिनल का नवीनीकरण करते हुए मई 2025 से इसे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और छोटे एटीआर विमानों के लिए उपयोग किया जाएगा। इससे हर घंटे एयरपोर्ट की क्षमता जो अभी 1322 यात्रियों की है, पुराने टर्मिनल से 600 यात्री प्रतिघंटे की क्षमता मिलने से बढक़र 1922 यात्री प्रतिघंटे तक हो जाएगी। इसके कारण हम इंदौर एयरपोर्ट पर पिक टाइम में ज्यादा उड़ानों को आने और जाने का समय दे सकेंगे। इससे इंदौर से उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
एयरपोर्ट पर शुरू हुई डीजी यात्रा सेवा, 6 को होगा औपचारिक उद्घाटन
इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए डीजी यात्रा सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। हालांकि इसका औपचारिक उद्घाटन 6 सितंबर को सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापु राममोहन नायडू वर्चुअली करेंगे। इंदौर के साथ ही कुल 9 शहरों से यह सुविधा शुरू होगी। इसके शुरू होने से यात्री अपने दस्तावेज दिखाए बिना सिर्फ अपना चेहरा दिखाकर पहचान संबंधी सभी जांच पूरी कर सकेंगे। इससे इंट्री गेट, सिक्योरिटी होल्ड एरिया और बोर्डिंग गेट पर लगने वाला समय आधा हो जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर सेठ ने यात्रियों से अपील की है कि इस सेवा का लाभ लेने के लिए डीजी यात्रा ऐप डाउनलोड करते हुए उसमें सभी औपचारिकता पूरी कर लें, जिससे आसानी से इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved