नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 21वें संस्करण (21st edition of Indian Premier League (IPL)) में 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai superkings) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane batsman of Delhi Capitals) ने कहा कि उनका पूरा ध्यान पहले मैच पर है।
रहाणे ने ट्विटर पर नेट्स में बल्लेबाजी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “बड़े मैच से एक हफ्ते पहले। घड़ी टिक-टिक कर रही है, लेकिन ध्यान हमेशा की तरह बरकरार है।”
हालांकि इस बीच वानखेड़े स्टेडियम से एक डरावनी खबर आई है। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच से पहले ग्राउंडस्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। ऐसे में 9 अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल 2021 पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
एक अधिकारी ने कहा, “जब आप टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ऐसी बातें सुनते हैं तो आप थोड़ा चिंतित हो जाते हैं। हम सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, लेकिन जाहिर है, जब ऐसी कोई खबर आती है, तो यह हमें थोड़ा सावधान करती है। हम चीजों को चुस्त रखने की ओर देख रहे हैं। हमे सावधान रहना चाहिए।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved