• img-fluid

    ‘पिता ने BJP के लिए जीवन न्यौछावर कर दिया, उनके शव के लिए वाहन तक न देखी एमपी सरकार’, जानिए क्या है मामला

  • August 14, 2023

    छतरपुर। एमपी के पूर्व गृहमंत्री रामदयाल अहिरवार (Former MP Home Minister Ramdayal Ahirwar) का निधन हो गया है, उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इस बीच प्रदेश से बहुत ही शर्मनाक सामने आई, वो यह कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के रहते रामदयाल अहिरवार एक बार गृहमंत्री, 2 बार मंत्री और 6 बार दलित विधायक का बड़ा चेहरा रहे हैं, बावजूद इसके उनके अंतिम संस्कार पर कोई नेता नहीं पहुंचा. यहां तक कि रामदयाल अहिरवार के शव को उनके गृह नगर महाराजपुर (Home Town Maharajpur) ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस (Ambulances) नहीं मिली, इसके बाद परिजनों ने 2200 रुपये को देकर शव वाहन बुलाया, तब कहीं जाकर शव को महाराजपुर ले जाया गया.


    आखिरी समय कोई श्रृद्धांजलि देने तक नहीं आया

    रामदयाल अहिरवार के पुत्रों और बहू ने दो टूक कहा कि “भाजपा के पदाधिकारी और सरकार बेहद लापरवाह है, दुख की इस घड़ी में वह हमारे साथ नहीं है. जबकि हमारे पिता ने जनसंघ से लेकर भाजपा में अपना जीवन न्योछावर कर दिया. उनके (रामदयाल अहिरवार) शव को महाराजपुर में अंत्येष्टि हेतु पहुंचाया जाना था, जिसके लिए हमें प्रशासन से शव वाहन तक नहीं मिला. हमने उनके शव के लिए 2200 रुपये में शव वाहन बुलावाया, इसके बाद हम महाराजपुर पहुंच सके. भारतीय जनता पार्टी के संगठन में भूमिका निभाने वाले हमारे पिता रामदयाल अहिरवार महाराजपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता, 6 बार विधायक और दो बार मंडी अध्यक्ष रहे, लेकिन उनके आखिरी समय पर कोई भी नेता श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा

    Share:

    क्‍यों हुई राष्ट्रपति भवन में फिल्म गदर-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग , PIB ने बतायी क्‍या है सच्‍चाई

    Mon Aug 14 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । क्या राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू की अपील पर राष्ट्रपति भवन में बॉलीवुड फिल्म गदर-2 , (Gadar-2) की स्पेशल (special) स्क्रीनिंग (screening) आयोजित हुई? भारत सरकार की फैक्ट (fact) चेक यूनिट (unit( ने इस तरह के दावों (claims) वाली मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज (rejected) कर दिया है। यूनिट की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved