img-fluid

मेरा संवैधानिक अधिकार मुझे नहीं दिया जा रहा है – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

December 04, 2024


संभल । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि मेरा संवैधानिक अधिकार (My Constitutional Right) मुझे नहीं दिया जा रहा है (Is Not being given to Me) । कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने के क्रम में गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया । काफी देर तक पुलिस और उनके बीच तनातनी चली । इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें संभल नहीं जाने दिया।


पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस हमें मना कर रही है। हमें वहां जाने की इजाजत नहीं दे रही है। एक नेता प्रतिपक्ष होने के नाते यह मेरा अधिकार बनता है कि मैं वहां जाऊं। लेकिन, फिर भी मुझे रोका जा रहा है।” उन्होंने कहा, “मैंने कहा कि मैं अकेला जाने के लिए तैयार हूं। मैं पुलिस के साथ जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन वो तब भी तैयार नहीं हुए और अब वो हमें कह रहे हैं कि कुछ दिनों में अगर हम वापस आएंगे, तो वो हमें जाने देंगे। यह नेता प्रतिपक्ष के अधिकारों के खिलाफ है।”

इस बीच, राहुल ने अपने हाथ में संविधान उठाते हुए कहा, “यह संविधान के खिलाफ है। हम जाकर वहां देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ है, लेकिन हमें रोका जा रहा है। हम लोगों से मिलना चाहते हैं, लेकिन मेरा जो संवैधानिक अधिकार है, वो मुझे नहीं दिया जा रहा है।” उन्होंने कहा, “यह एक नया हिंदुस्तान है, जिसमें संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इस नए हिंदुस्तान में अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, मगर हम लड़ते रहेंगे।”

राहुल गांधी को रोके जाने पर उनकी बहन और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी प्रतिपक्ष के नेता हैं। ऐसे में संभल जाना उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्हें अनुमति मिलनी चाहिए, ताकि वो पीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात करें। राहुल गांधी अकेले जाकर पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन, इस पर भी पुलिस कोई जवाब नहीं दे रही है।” बता दें कि राहुल गांधी संभल जाने के लिए बुधवार सुबह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ रवाना हुए। लेकिन, जैसे ही वो गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे, तो उन्हें यूपी पुलिस ने रोक लिया। संभल में इस समय धारा 163 लागू है।

Share:

MP में 2 बड़े IPS अफसरों के तबादले, अजय शर्मा बने पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष

Wed Dec 4 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (MP Police Department) में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना (Kailash Makwana) के पदभार संभालने के बाद अजय कुमार शर्मा (Ajay Kumar Sharma) को अब पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में पदस्थ थे, जहां उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई थीं। पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved