img-fluid

‘मेरे बच्चों को पाकिस्तान से गद्दारी सिखाई जा रही’, जल्द भारत आएंगे सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर

August 27, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सीमा लांघ (Pakistani border crossing) कर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) भले ही खुद को पूरी तरह से भारत (India) का बता रही हों, लेकिन उनके पूर्व पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) शांत नहीं बैठे हैं. गुलाम ने कहा कि वो जल्द भारत आने वाले हैं और अपने बच्चों (children) को वापस लेकर जाएंगे. गुलाम ने कहा कि भारत में मेरे बच्चों से जबरन पाकिस्तान मुर्दाबाद (Pakistan Murdabad) के नारे लगवाए जा रहे हैं.

गुलाम ने कहा कि सीमा ने मेरे 4 बच्चों का गलत इस्तेमाल किया है, और उन्हें लेकर पराए मुल्क में बैठ गई है. सीमा को तो सजा मिलेगी ही और मेरे बच्चे भी जरूर वापस आएंगे. मैं बच्चों का बाप (Father) हूं. बच्चों के लिए मैं हर कोर्ट (Court) का दरवाजा खटखटाऊंगा और उन्हें वापस लाऊंगा. गुलाम ने कहा कि सीमा बच्चों को अपने साथ न ले जाती लेकिन उसे इसी के जरिए भारत में प्रवेश मिलना था, इसलिए वो इन्हें लेकर गई.


सीमा ने किया मेरे बच्चों का गलत इस्तेमाल
सीमा पर आरोप लगाते हुए गुलाम ने कहा कि वो अच्छी मां नहीं है. अगर वह अच्छी मां होती तो बच्चे भी पिता की कद्र करते. अगर वह बच्चों को मेरे खिलाफ भड़का रही है तो वो मेरे खिलाफ बोलेंगे ही. सीमा बेशरम है, अगर उसमे हया और गैरत होती तो एक अनजान और पराए मर्द को बच्चों का पिता न बताती. मैं अपने बच्चों को नहीं छोड़ सकता. वह बच्चों से पराए मर्द सचिन की तारीफ करती है और मेरे बारे में गलत बताती है. उसने अपनी मां बाप की कद्र नहीं की, न उनसे संपर्क करती है, न कभी पति की हाल खबर लेती है. जो किसी की नहीं हुई वो सचिन की भी नहीं होगी. आज सचिन का हाथ पकड़ा है, कल किसी और को पकड़ेगी.

बच्चों से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवा रही है
हाल ही में सीमा ने 15 अगस्त का जश्न मनाया और इस दौरान भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. गुलाम ने कहा सीमा जो नारे लगा रही है, नारे लगाने मैं ऐतराज नहीं है. भारत में रहने का लालच देकर उससे नारे लगवाए जा रहे हैं. सीमा भारत में रहने के लिए कुछ भी कर सकती है. मासूम बच्चों से नारे लगवाए जा रहे हैं. बच्चों को क्या पता किस मुल्क में रह रहे हैं, उनसे जो कहा जाएगा वो करेंगे.

गुलाम हैदर ने बहुत बड़ा खुलासा करते हुए कहा, ‘मैंने वकील किए हैं और बहुत जल्द भारत सरकार से इजाजत लेकर लीगल तरीके से भारत आऊंगा. पहले सऊदी अरब से पाकिस्तान जाऊंगा फिर भारत आऊंगा’.

Share:

MP: आदिवासियों को खुदाई में मिले सोने के सिक्के, घर लाए तो पुलिस ने लूट लिए

Sun Aug 27 , 2023
अलीराजपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें समाज के रक्षकों ने ही एक आदिवासी परिवार (tribal family) का खजाना लूट लिया. दरअसल एक आदिवासी परिवार ने एक इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों (4 policemen including inspector) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का कहना है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved