प्लेटलेट्स की बढ़ती हुई मांग को पूरी करने के लिए
कल प्रकाश पर्व पर सिख सरदारों ने 100 यूनिट रक्तदान किया
इंदौर। जरूरत के हिसाब से शहर के अस्पतालों (Hospitals) में प्लेटलेट की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए एम वॉय अस्पताल (MY Hospital) का ब्लड बैंक (Blood Bank) अब हर दूसरे दिन रक्तदान केम्प लगाएगा । अभी तक ब्लड बैंक इंदौर जिले में हर सप्ताह या पंद्रह दिनों में ब्लड डोनेट केम्प लगाता आ रहा है ।
ब्लड बैंक चीफ डाक्टर अशोक यादव ने बताया कि प्लेटलेट बनाने के लिए रक्तदान दाता (Blood Donation) का रक्त यानी ब्लड का इस्तेमाल 2 घण्टे में होना जरूरी है, यानी प्लेटलेट (Platelet) बनाने वाली लैब तक ब्लड हर हालत में पहुँचना चाहिए।
इसलिए अब रक्तदान शिविर (Donate Camp) की रणनीति में बदलाव किये जा रहे है। अब लम्बी लम्बी दूरी पर बड़े केम्प लगाने की बजाय कम दूरी वाली जगहों पर छोटे छोटे कैम्प लगा कर रक्तदान वाले रक्त को तुरन्त लेब में प्लेटलेट (Platelet) बनाने वाली मशीनों तक पहुंचा सके। इसकी शुरुआत कल प्रकाश पर्व पर राज मोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज से कर दी गयी है वँहा लगभग ब100 रक्तदान दताओ ने 100 यूनिट रक्त दान किया।
इसलिए बढ़ रही है मांग
डाक्टर यादव ने बताया कि प्लेटेलट्स की जरूरत सिर्फ डेंगू मरीजो (Dengue Patients) को ही नही बल्कि इसके अलावा अन्य बीमारी वाले मरीजो को भी लगती है। किमियोथैरेपी के वक्त केंसर मरीजो को हर दिन प्लेट्लेट्स चढ़ाना पड़ते है ।इसके अलावा बोनमेरो ट्रांसप्लाट बोन मैरो डेप्रेसन सहित कई बीमारियों में लगती है। पिछले कई महीने से जिले के व बाहर के कई अस्पतालो को प्लेट्लेट्स (Platelet) की जरूरत पड़ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved