img-fluid

इंदौर के बाहर 5 जिलों से 3 हजार यूनिट से ज्यादा खून ले आया एमवाय ब्लड बैंक

January 02, 2025

  • उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, खरगोन में ब्लड डोनेशन कैम्प लगा
  • 35 ब्लड कैंप में 3 हजार 177 रक्तदानवीरो ने अपना खून दिया

इंदौर, प्रदीप मिश्रा। आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंद मरीजों और घायलों की जान बचाने के लिए खून की कभी भी कमी न पड़े, इसलिए एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक अब इंदौर जिले की सीमाएं पार कर बाहरी शहरों और जिलों में भी जाकर ब्लड डोनेशन कैम्प लगा रहा है। पिछले साल एमवायएच ब्लड बैंक 5 बाहरी जिलों में ब्लड डोनेशन कैम्प (रक्तदान शिविर) लगाकर रक्तदानवीरों से 3 हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड इकट्ठा कर चुका है।

एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक के अनुसार पिछले साल 2024 में इंदौर सीमा से बाहर जाकर उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, खरगोन में 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक 35 ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर 3177 हजार यूनिट ब्लड संग्रहित मतलब इक_ा किया गया है। एमवाय हॉस्पिटल अधीक्षक ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि एमवायएच ब्लड बैंक सिर्फ एमवाय हॉस्पिटल के ही नहीं, बल्कि शहर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों के अलावा बाहरी शहर व जिलों के अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए खून की कमी पूरी करता आ रहा है। इसलिए हमारी टीम ब्लड कलेक्शन के बारे में हमेशा अलर्ट रहती है।

इन 5 बाहरी जिलों में 35 ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए
एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक धार जिले में सबसे ज्यादा 24 ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए। यहां पर 2 हजार 237 रक्तदानवीरों ने रक्तदान किया। इसके अलावा रतलाम जिले में 2 ब्लड डोनेशन कैम्प में 431 रक्तदानवीरों ने, उज्जैन जिले के 3 ब्लड कैम्प में 203 रक्तदानवीरों ने, देवास जिले के 3 ब्लड कैम्प में 171 रक्तदानवीरों ने, खरगोन जिले के 3 ब्लड डोनेशन कैम्प में 135 रक्तदानवीरों ने रक्तदान किया। इस तरह इन 5 बाहरी जिलों में 35 ब्लड डोनेशन कैम्प में 3 हजार 177 रक्तदानवीरों ने स्क्तदान किया, जो कि प्रदेश की अन्य सभी ब्लड बैंक की अपेक्षा एक नया रिकॉर्ड है।


रक्तदानवीरों के ब्लड कलेक्शन के लिए 3 हाईटेक बसें
एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक महीने में शहर से लेकर आसपास की तहसीलों में लगभग हर दूसरे-तीसरे दिन ब्लड कैम्प लगाता है, जहां पर स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदानवीरों से ब्लड लेकर उचित तापमान वाली मशीनों में रखकर बड़ी सावधानी से इंदौर लाया जाता है। ब्लड डोनेशन कैम्प के लिए ब्लड बैंक की मेडिकल सुविधाओं वाली 3 हाईटेक बसें और लगभग 24 कर्मचारियों का मेडिकल स्टाफ 24 घंटे तैयार रहता है।

मध्यप्रदेश का नंबर वन ब्लड बैंक बनाने में इनकी अहम भूमिका
जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में रक्तदानवीरों की सबसे बड़ी अहम भूमिका तो है ही, मगर 12 महीने सातों दिन ब्लड कैम्प ड्यूटी के लिए 24 घंटे अलर्ट रहने वालों में डॉक्टर निधि शर्मा, रामू ठाकुर, नरेंद्र वर्मा, सचिन शर्मा, योगेश पावड़े, अमृता त्रिपाठी, खुशबू लिखार, कविता शाह इन सभी डाक्टर्स के अलावा काउंसलर अफसाना खान, टेक्नीशियन संगीता जोशी, यामिनी लोखंडे सहित अन्य डॉक्टर और कर्मचारी भी शामिल हैं। आज इंदौर का एमवायएच ब्लड बैंक प्रदेश में नंबर वन है तो इसमें इन सभी की भी अहम भूमिका है।

जरूरतमंद मरीजों को खून देने में इंदौर सबसे आगे
जरूरतमंद मरीजों को तत्काल खून मुहैया कराने में इंदौर एमवायएच ब्लड बैंक सबसे आगे है । इस मुकाम तक पहुंचाने में इंदौरी मीडिया की बहुत बड़ी अहम भूमिका है। मीडिया के सकारात्मक प्रचार-प्रसार के चलते लोग अब हिचकिचाते नहीं, बल्कि अब खुद बुलाकर शहर, गांव, तहसील, बाहरी जिलों तक में ब्लड डोनेशन कैम्प लगवाते हैं। अकेला एमवायएच ब्लड बैंक हर साल 35 हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड कलेक्ट करता है।
-डॉक्टर अशोक यादव , अधीक्षक, एमवाय हॉस्पिटल, इंदौर

Share:

युनूस सरकार के बदले सुर, नए साल में रिश्ते सुधारना पहली प्राथमिकता

Thu Jan 2 , 2025
डेस्क: शेख हसीना के मुद्दे पर भारत के साथ तनाव बढ़ाने वाले बांग्लादेश के सुर बदल गए हैं. अंतरिम सरकार के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि कोई भी मुद्दा ढाका-दिल्ली संबंधों में बाधा नहीं बनेगा. अंतरिम सरकार का कहना है कि नए साल यानी 2025 में उनकी प्राथमिकता तीन शक्तियों- भारत, चीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved