नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दिए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली चुनाव की घोषणा हुई। उससे पिछली रात को केंद्र सरकार ने मेरा सरकारी घर, CM आवास से निकल बाहर फेंक दिया। एक चुनी हुई सरकार के CM का घर छीन लिया। 3 महीना पहले भी मेरे साथ यही किया था। मेरा सामान घर से बाहर फेंक दिया है।
वहीं, PWD विभाग के मुताबिक CM आतिशी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड का Physical पोजेशन नहीं लिया। बार-बार रिमांडर देने बाद भी आतिशी घर में शिफ्ट नहीं हुई। आतिशी के कहने पर घर में बदलाव भी किये गए, लेकिन वो घर मे शिफ्ट नहीं हुई। इसके बाद घर का अलॉटमेंट कैंसिल किया गया।
वहीं, बीजेपी का कहना है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी झूठ बोल रही हैं। उन्हें 11-अक्टूबर-2024 को सीएम आवास आवंटित किया गया था। उन्होंने अभी भी इस पर कब्जा नहीं लिया है क्योंकि वह अरविंद केजरीवाल को नाराज नहीं करना चाहती हैं। इसलिए, आवंटन वापस ले लिया गया और इसके बदले उन्हें दो और बंगले पेश किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved