इन्दौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) और नए बनाए गए एमटीएच हास्पिटल (MTH Hospital) का तलघर पानी से लबालब हो गया। अस्पताल प्रशासन के अफसरों की शिकायत पर निगम ने कल रात दोनों स्थानों पर पानी निकालने वाली बड़ी गाडियां भेजी थी और रात से ही वहां पांच से ज्यादा गाडिय़ों पर लगी बड़ी मोटरों से पानी निकालने का सिलसिला सुबह तक जारी रहा। शहर के कई अन्य इलाकों में भी ऐसी गाडिय़ों की मांग होती रही।
कल रात एमवाय अस्पताल के अधिकारियों की सूचना पर अफसरों ने तत्काल वहां पानी निकालने वाली मोटरें लगी गाडिय़ां भेजी। शुरुआत में एक गाड़ी भेजी थी, लेकिन स्थिति देखकर बाद में दो गाडिय़ां और भेजी गई, ताकि वहां काम तेजी से पूरा हो सके। एमटीएच के नए अस्पताल भवन के तलघर में भी पानी भरने की सूचना आने के बाद वहां भी गाडिय़ां भेजी गई। दोनों ही स्थानों पर कल रात से तलघर से पानी निकालने का काम सुबह तक जारी रहा।
निगम के पास 15 गाडिय़ां, हर क्षेत्र से आ रही ही मांग
नगर निगम के पास 15 के करीब ऐसी गाडिय़ां हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में जमा पानी निकालने के कार्य के लिए लगाई जाती है, लेकिन कल शाम से ही इन गाडिय़ों की डिमांड बड़े पैमाने पर होती रही। कई झोनल अधिकारियों से लेकर विभिन्न संस्थान गाडियां भेजने की मांग कंट्रोल रूम पर फोन करके करते रहे। कई बड़ी मल्टियों के तलघरों में पानी भरने और निचली बस्तियों में पानी निकालने के कार्य में कई गाडिय़ां लगाई गई। कल पहली बार ऐसी स्थिति बनी कि निगम के पास गाडिय़ां कम पड़ गई
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved