मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) । मुजफ्फरपुर में बारिश के बीच चूहों (rats) ने माड़ीपुर चौराहा पर लगे ट्रैफिक सिग्नल (traffic signal) की बत्ती गुल कर दी। जिसके चलते शनिवार सुबह नौ बजे से ही सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। इसके कारण वहां जाम (traffic jam) लगना शुरू हो गया। जाम के कारण गाड़ियों की कतार माड़ीपुर ओवरब्रिज होते इमलीचट्टी तक पहुंच गया। उधर, इमलीचट्टी में जलजमाव और गड्ढ़े के कारण पहले से जाम लगा था। इससे समस्या और गंभीर हो गई।
चूहों ने कुतरे ट्रैफिक सिग्नल के केबिल
यातायात नियंत्रित करने में वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस जवानों के पसीने छूट गए। ट्रैफिक सिग्नल फेल होने से माड़ीपुर में सुबह से लेकर देर शाम तक जाम लगता रहा। स्थानीय राजीव कुमार, सुमन गुप्ता, चितरंजन प्रसाद व अन्य ने बताया कि चूहों द्वारा ट्रैफिक सिग्नल के अंडरग्राउंड केबल को कुतरने से यह समस्या हुई है।
ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से लगा जाम
ढाई महीने पहले बीते 10 अप्रैल को माड़ीपुर समेत शहर के तीन चौराहों पर सिग्नल से ट्रैफिक संचालन व निगरानी की शुरुआत की गई थी। इनमें कलमबाग चौक के साथ ही इमलीचट्टी चौराहा भी शामिल है। इसके बाद पहली बार किसी सिग्नल में तकनीकी समस्या हुई है। शहर के नौ चौराहों पर चालू नौ ट्रैफिक सिग्नल में दो बंद हैं। करीब एक माह से लक्ष्मी चौक पर लगा सिग्नल बंद है। कल्वर्ट निर्माण व सड़क काटने के कारण एमएससीएल ने वहां अस्थायी तौर पर कुछ दिनों के लिए सिग्नल को बंद किया है। काम पूरा होने के बाद उसे चालू किया जाएगा।
जल्द चालू होंगे ट्रैफिक सिग्नल
वहीं इस मामले पर नगर आयुक्त नवीन कुमार ने कहा कि माड़ीपुर ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की जानकारी मिली है। जांच करवा रहे हैं। जल्द ही गड़बड़ी को दुरुस्त कर सिग्नल को चालू कर दिया जाएगा। चूहों की इस करतूत से मुजफ्फरपुर के लोगों को घंटों लंबे जाम में फंसा रहना पड़ा। फिलहाल ट्रैफिक सिग्नल की मरम्मत का काम जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved