img-fluid

मुजफ्फरपुर : शादी समारोह के दौरान वरमाला के स्टेज पर फोम उड़ाने पर हुआ विवाद, पिटाई से युवक की मौत!

November 26, 2024

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के हरिचंदा गांव में एक शादी समारोह (Wedding ceremony) के दौरान वरमाला के स्टेज पर फोम (Foam) उड़ाने को लेकर विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया. फोम उड़ाने के विवाद में पिटाई से युवक की मौत होने का आरोप परिजनों ने लगाया है. पुलिस शादी के विवाद और दुर्घटना में मौत दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.

मामला पानापुर करियात थाना क्षेत्र के हरिचंदा गांव का है. यहां वरमाला के दौरान फोम उड़ाने को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान संजीत के रुप में हुई है, जो शादी में शामिल होने अपने मामा के घर आया था. परिजनों के अनुसार, संजीत ने शादी की रस्म के दौरान फोम उड़ाया, जिससे कुछ स्थानीय लोगों से विवाद हो गया. इस दौरान बांस से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. संजीत को तुरंत SKMCH अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


मृतक के भाई रंजीत ने बताया कि संजीत मामा की बेटी की शादी में शामिल होने भेड़यही गांव से रक्सा गांव आया था. बारातियों द्वारा दरवाजा लगने की रस्म के दौरान संजीत ने फोम उड़ाया, जिसके बाद विवाद बढ़ा और बांस से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए.

मामले में पुलिस ने कही ये बात
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पिटाई के कारण मौत की बात परिजनों ने कही है, लेकिन घटनास्थल पर मृतक की बाइक पाई गई, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना भी जताई जा रही है. पुलिस इन दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने परिजनों के आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. और तथ्यों की पुष्टि के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Share:

बायपास पर भीषण हादसा, ग्वालियर के तीन युवकों की कार डिवाइडर में घुसी, दो की मौत

Tue Nov 26 , 2024
विजय नगर क्षेत्र की होटल में ठहरे थे, ढाबे से खाना खाकर लौटते समय हादसा, एक का इलाज जारी इंदौर (Indore)। आज अलसुबह तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित बायपास पर भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें ग्वालियर निवासी दो कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका साथी घायल हुआ है। ये तीनों किशनगंज क्षेत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved