मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar district) के रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. जहां पर एक युवक के खाते (youth’s account) में 257 करोड़ रुपये की एंट्री (Entry of Rs 257 crore) मिली है. लेकिन युवक को खाते में पैसे भेजने वाले के बारे में पता नहीं है. इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर देहात के एसपी आदित्य बंसल (SP Aditya Bansal) ने जानकारी दी. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
नौकरी दिलाने के नाम पर खोली फर्जी कंपनी
मुजफ्फरनगर देहात के एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि रतनपुरी के रहने वाले अश्विनी कुमार से नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे से डॉक्यूमेंट्स ले लिए गए. इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर एक फर्जी अकाउंट और एक फर्जी कंपनी खोल दिया गया. जिससे जीएसटी का ईवे बिलिंग (E Way Billing) का फ्रॉड किया गया है।
जीएसटी विभाग की मदद से की जा रही है जांच
मामले में जीएसटी विभाग के अधिकारियों से बात की गई है. विभाग से समन्वय करके जांच की जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले में अभी अश्विनी कुमार का बयान नहीं आया है और न ही परिजनों की तरफ से अभी जानकारी साझा की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह बिलिंग किसी नेता की है. हालांकि, पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद ही होगा. इधर यह खबर युवक के गांव में भी चर्चाओं का विषय बन गई है. क्योंकि सब की जुबान पर यही सवाल है कि डेरी संचालक के बेटे के खाते में इतनी रकम कैसे आ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved