img-fluid

आपसी बयानबाजी से होता है नुकसान, एनडीए की पहली शर्त नीतीश का नेतृत्व – उपेंद्र कुशवाहा

April 11, 2022


पटना । बिहार (Bihar) में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोमवार को माना कि आपसी बयानबाजी (Mutual Rhetoric) से नुकसान तो होता ही है (Causes Damage)। एनडीए की पहली शर्त (First Condition of NDA) नीतीश का नेतृत्व (Nitish leadership) है। उन्होंने इसका सबसे बड़ा कारण ‘कम्यूनिकेशन गैप’ को बताया।


जदयू के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि एनडीए की पहली शर्त नीतीश कुमार का नेतृत्व है। वे ही एनडीए के बिहार में नेता रहेंगे। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार मुख्यंत्री हैं और रहेंगे। इसमें कोई इफ-बट नहीं है।

विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों पर हुए चुनाव में जदयू के कमजोर प्रदर्शन पर उन्होंने भी माना कि यह अपेक्षा के अनुरूप नहीं है यह तो सच है, लेकिन परिणाम बुरा भी नहीं है।उन्होंने कहा कि यह चुनाव बाकी चुनाव से अलग किस्म का होता है। यहां वोटरों को लुभाने के लिए जनसमर्थन तो अपनी जगह है, लेकिन धनबल इसमें ज्यादा काम कर जाता है। कुछ जगहों पर ऐसा हुआ भी है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि परिणाम की समीक्षा की जाएगी।

कुशवाहा ने बोचहा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी की जीत का दावा करते हुए कहा कि वहां एनडीए ठीक स्थिति में है। उन्होंने राजद के जीत के दावे पर कहा कि विपक्ष पहले भी ऐसा दावा किया है और हार हुई है।

Share:

नए फीचर्स के साथ लांच हुई Yamaha MT-15 बाइक

Mon Apr 11 , 2022
चेन्नई : इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी जबर्दस्त ब्रांड स्ट्रेटजी ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत नई खूबियों के साथ भारत में अपने लोकप्रिय MT-15 मॉडल के उन्नत और रिफ्रेशिंग वर्जन 2.0 को लॉन्च किया है। नए MT-15 Version 2.0 में 37 एमएम इनर ट्यूब के साथ इंवर्टेड फ्रंट फोर्क का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved