नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति एंव विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड कंपनियों ने जुलाई-अगस्त के दौरान शेयर बाजारों से 17,600 करोड़ रुपये की निकासी की है।
सेबी के आंकड़ों के अनुसार जनवरी से जून माह के दौरान म्यूचुअल फंड कंपनियों ने शेयरों में शुद्ध रूप से 39,755 करोड़ रुपये का निवेश किया था। जबकि जुलाई अगस्त माह में 17,600 करो रुपये की शुद्ध निकासी की है।
सेबी के पास पंजीकृत पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा कंपनियों ने कहा कि म्यूचुअल फंड कंपनियों द्वारा हाल के महीनों में जारी निकासी की वजह पिछले दो माह के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में कोष का नकारात्मक प्रवाह है। कुछ निवेशक बाजारों में हालिया तेजी के बाद सतर्क हैं, वहीं अन्य ने अपनी पूंजी को सीधे शेयरों में लगाया है। इसका पता इस बात से चलता है कि पिछले कुछ माह के दौरान डीमैट खातों की संख्या में अच्छा-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved