नई दिल्ली । विदेशी बाजारों में सामान्य कारोबार के बीच मंडियों में कम आवक और मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों (Mustard), सोयाबीन (soybean)सहित विभिन्न खाद्यतेल कीमतों ( food oil prices) में सुधार का रुख रहा जबकि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली, सीपीओ एवं पामोलीन (Peanuts, CPO’s and Palmolein) जैसी तेल कीमतें पूर्वस्तर पर ही देेेेेखी जा रही हैंं।
तेल उद्योग के जानकारों के अनुसार, आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने से सरसों तेल में मिलावट नहीं हो रही है। इसके अलावा दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से और आयातित तेलों से सस्ता होने के कारण इस तेल की खपत बढ़ गयी है। विदेशी तेलों में तेजी की वजह से घरेलू तेल-तिलहनों की मांग बढ़ने से इन तेलों के भाव में भी तेजी है और किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि यदि मौजूदा स्थिति बनी रही, तो तिलहन उत्पादन में जोरदार वृद्धि को रोका नहीं जा सकता। सरकार का समर्थन जारी रहा और किसानों को अच्छा लाभ मिलता रहा तो तिलहन उत्पादन में हम जल्द ही आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकार को सूरजमुखी की बिजाई को भरपूर समर्थन देकर किसानों के हौसले को बढ़ाना चाहिये, जिससे हम जल्द ही इसके उत्पादन के उस स्तर को हासिल कर सकें जहां सरकार को इस तेल का आयात न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सरसों, मक्का, सोयाबीन, सूरजमुखी के तेल रहित खल (DOC) की स्थानीय के साथ साथ भारी निर्यात मांग है जिसका असर इनके तेल-तिलहनों के भाव में देखने को मिला। सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी ।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 7,050 – 7,150 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 6,560 – 6,605 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 16,000 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,545 – 2,605 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,220 -2,300 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,400 – 2,430 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,200 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी- 15,250 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,850 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,000 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 12,100 रुपये।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,700 रुपये।पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,000 रुपये। पामोलिन कांडला 12,900 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 7,350 – 7,400 रुपये: सोयाबीन लूज 7,200 – 7,250 रुपये मक्का खल 3,800 रुपये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved