img-fluid

सर्दियों में सरसों का साग स्‍वस्‍थ्‍य के लिए हो सकता है फायदेंमंद, जानिए कैसें

November 27, 2020

दोस्‍तों आप जानतें हैं कि सर्दियों का मौसम आ गया है सर्दियों के मौसम में शरीर का अंदर से गर्म होना आवश्‍यक है तो आज हम आपको बतानें जा रहें हैं सरसों के साग के स्‍वस्‍थ्‍य संबंधी फायदें । सर्द मौसम में ज्यादातर लोग सरसो का साग और मक्की की रोटी को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। सरसो का साग खाने में जितना स्वादिष्ट है, हेल्थ के लिए उतनी ही फायदेमंद भी है। इस साग में कैलोरी कम और फाइबर अधिक होते हैं। इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है। इतना ही नहीं इस साग के सेवन से वजन कंट्रोल भी रहता है।

कैल्शियम और पोटैशियम से भरपूर सरसो का साग हड्डियों को मजबूत बनाता है। अर्थराइटिस और हार्ट डिजीज वाले मरीजों को सरसों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बॉडी को एलिमेंट्स फाइट करने में मदद करते हैं। ये कॉलेस्ट्रॉल को भी कम करता है और हार्ट को भी हेल्दी रखता है। आइए जानते हैं कि सर्द मौसम में पाई जाने वाली सरसो सेहत के लिए किस तरह फायदेमंद है।

बॉडी को डिटॉक्सिफाई करता है सरसो:

सरसों के साग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और सल्फर बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है। अगर आप इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो आप खुद ही खुद को डिटॉक्सिफाई कर सकते हैं। सरसो कई बीमारियों को दूर करने में मददगार है।

आंखों की रोशनी बढ़ाता है:

विटामिन से भरपूर साग आंखों की रोशनी तेज करता है। इतना ही नहीं साग आंखों में होने वाली ज्यादातर समस्याओं का उपचार करता है।

वजन घटाता है:

साग में अधिक मात्रा में डाइटरी फाइबर मौजूद होते है जो मेटाबॉलिज्म को बनाए रखते है। ये शरीर में गुड कॉलोजन को बढ़ाता है और मेटाबॉलिज्म को मैनेज करता है। साथ ही पेट को भी ठीक रखता है। इसके इस्तेमाल से वेट कंट्रोल रहता है।

मानसिक स्वास्थ्य को रखता है दुरुस्त:

उम्र बढ़ने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जाता है कि हरी सब्जियों को रोज खाने से मेंटल हेल्थ 50 प्रतिशत तक बेहतर होती है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डाक्‍टर अथवा मेडिकल की सलाह के रूप में न लें । कोई भी बीमारी या परेंशानी होनें पर डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

विधायक आरिफ मसूद को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

Fri Nov 27 , 2020
भोपाल। विवादास्पद बयान देने के आरोप में फरार चल रहे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को मप्र हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। मसूद की ओर से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। मसूद के खिलाफ भोपाल पुलिस ने बिना किसी सूचना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved