• img-fluid

    सर्दियों के मौसम में सेहत का खजाना है सरसों का साग, स्‍वाद के साथ मिलेंगे गजब के फायदें

  • November 13, 2021

    नई दिल्ली। सर्दियों में लोग पालक, मेथी, सरसों वगैरह हरी सब्जियां ज्यादा खाई जाती हैं। वहीं, सर्दियों में सबसे ज्यादा जो पसंद किया जाता है। वह सरसों का साग (sarson ka saag) खाया है। जी हां, सरसों के साग को खाने के लिए लोग सर्दी का इंतजार करते हैं। यह जहां स्वाद में टेस्टी है, वहीं यह बहुत ज्यादा हेल्दी भी है। यही वजह है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तो सरसों का साग और मक्के की रोटी काफी फेमस हैं। सरसों का साग और मक्के की रोटी खाने में बहुत स्वादिष्ट भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सरसों का साग (sarson ka saag Ke Fayde) टेस्टी होने के अलावा यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है।

    सरसों का साग (Benefits Of Sarson Ka Saag) तैयार करने के लिए बहुत सारी हरी सब्जियां को इसमें मिलाया जाता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि सरसों का साग अपने आप में हल्का कड़वा होता है, इसलिए साग में पालक, मेथी और बथुआ भी शामिल करने से कड़वाहट को बैलेंस किया जाता है और यह सभी चीजें सरसों के साग को हेल्दी पोषण से भरपूर बनाते हैं। आज हम आपको सरसों के साग के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको इसके अनगिनत फायदे से आपको रूबरू करवाएगी।

    वेट कम करता है
    सरसों के साग में हाई मात्रा में फाइबर (fiber) होने के कारण इसका सेवन मेटाबॉलिज्‍म को नियमित करने में हेल्प करता है और इस तरह शरीर का वजन भी कंट्रोल (weight control) में रहता है।

    गंभीर बीमारियों में भी फायदेमंद है
    साग में इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) फ्री रेडिकल के साथ ही तनाव से बचाते हैं और एंटीऑक्सीडेंट्स की वजह से ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव भी करता है।

    पीरियड्स में मिलता है आराम
    साग के अंदर मौजूद विटामिन (Vitamins) के और ब्लड संबंधी कई परेशानियों को दूर करता है। रिसर्च के अनुसार अच्छी मात्रा में विटामिन के लेने से हड्डियों की कमजोरी और मासिक धर्म के समय पेट में ऐंठन नहीं होती। इससे आराम मिलता है।



    भरपूर पोषक तत्व हैं शामिल
    आपको बता दें कि सरसों के साग में इसके अलावा और भी कई तरह की हरी सब्जियों को मिलाया जाता है। इसमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन के, मैंगनीज, कैल्शियम, विटामिन बी 6, विटामिन सी (vitamin C) और कई और अधिक पोषक तत्वों से भरपूर हो जाता है, जब इसमें यह सब्जियां मिला दी जाती हैं।

    सर्दी में सरसों का साग ही वजह सब्जी है, जिसमें फाइबर की मात्रा काफी अधिक है। यही वजह है कि इसे खाने से कब्ज की शिकायत नहीं होती है। साथ ही इसे खाने से ब्लड प्रेशर का खतरा भी कम होता है और आपकी हेल्थ भी ठीक रहती है।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    किम जोंग उन की तबीयत बिगड़ी! सात सालों में लिया अब तक का सबसे लंबा ब्रेक

    Sat Nov 13 , 2021
    डेस्क: उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) को एक महीने से अधिक वक्त से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है. इस साल किम के लोगों के बीच से गायब होने की एक नई श्रृंखला में ये सबसे लेटेस्ट है. इस तरह एक बार फिर तानाशाह के बीमार पड़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved