• img-fluid

    Dhanteras : धनतेरस पर जरूर खरीदें ये एक बीज, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, नहीं रहेगी पैसों की कमी

  • October 29, 2021

    नई दिल्ली: धनतेरस (Dhanteras) कार्तिक मास (Kartik month) की कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की त्रयोदशी तिथि (Trayodashi date) को मनाई जाती है. इस साल धनतेरस 2 नवंबर 2021 दिन मंगलवार की है. धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव (five day festival) की शुरुआत हो जाती है.

    धनतेरस पर कुछ न कुछ खरीदने की परंपरा है. कुछ लोग तो सोने या चांदी (gold or silver) की चीज़ें खरीदते हैं. वहीं जो लोग ये नहीं खरीद सकते हैं, वो स्टील, पीतल या तांबे (steel, brass or copper) आदि के बर्तन भी खरीद सकते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि धनतेरस के दिन इन तीन चीजों में से कोई एक चीज जरूर खरीदकर लाएं. इससे मां लक्ष्मी की तो आप पर कृपा रहेगी ही, साथ ही कभी भी पैसों की किल्लत भी नहीं रहेगी.

    इन चीजों की करें खरीदें

    1. सोना चांदी नहीं तो खरीद लें छोटी चम्मच : इस दिन सोने या चांदी की चीज खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन यदि नहीं खरीद सकते हैं, तो इस दिन स्टील का एक छोटा चम्मच जरूर खरीदें. पर याद रखें इस चम्मच को अपनी तिजोरी में रख दें. इससे आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आपके धन में वृद्धि होगी।


    2. धनिया का बीज : बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि धनतेरस के शुभ दिन पर धनिया के बीज खरीदने की परंपरा भी है. इसे धन का प्रतीक माना जाता है. लक्ष्मी पूजा के समय इन बीजों को उन्हें अर्पित करें और पूजा करने के बाद इनमें से कुछ बीजों को मिट्टी के बर्तन में या अपने घर के पीछे वाले हिस्से में बो दें और बाकी को अपनी तिजोरी में रख दें.

    3. सोलह श्रृंगार का सामान : इस दिन विवाहित महिला को ‘सोलह श्रृंगार’ का एक सेट या सिंदूर के साथ एक लाल साड़ी उपहार में देना शुभ माना जाता है. इससे लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. अगर कोई विवाहित महिला नहीं है, तो किसी अविवाहित लड़की को ये चीजें उपहार में दे सकते हैं और उसका आशीर्वाद ले सकते हैं.

    ये चीजें भूलकर भी न खरीदें
    यदि आप इस दिन कुछ नया नहीं खरीद पा रहे हैं तो कोई बात नहीं है, लेकिन धनतेरस पर एल्युमिनियम या कांच से बनी कोई भी चीज खरीदने की गलती न करें. यह शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि ये राहु से संबंधित हैं. माना जाता है कि इन चीजों को घर लाने से मां लक्ष्मी आपसे रूठ जाएंगी और आपके घर पर वास नहीं करेंगी.

    Share:

    18 भूखंड पति-पत्नी को कर डाले आवंटित, जय हिन्द के संचालक फंसे

    Fri Oct 29 , 2021
    सहकारिता विभाग ने धारा 72डी के तहत जारी किए आदेश, सीजेएम कोर्ट में चलेगा आपराधिक प्रकरण, अन्य गड़बडिय़ां भी होंगी उजागर इंदौर।  चर्चित (Popular) और भूमाफियाओं (Land Mafia)  के कब्जे (Possession) वाली संस्थाओं (Institutions) में शामिल जय हिन्द गृह निर्माण (Jai Hind Home Construction) के 13 संचालकों के खिलाफ उपरजिस्ट्रार सहकारिता विभाग (Cooperative Department) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved