img-fluid

मुसलमानों ने खुद अपने हाथ से मस्जिद पर चलाया हथोड़ा, पुणे में मदरसे पर बुलडोजर एक्शन

September 30, 2024

मुंबई: मुंबई (Mumbai) के धारावी इलाके (Dharavi Areas) में बनी मस्जिद (Mosque) के ट्रस्ट मेंबर्स ने सोमवार सुबह इस पर हथोड़ा चलाना शुरू कर दिया. उधर पुणे (Pune) के पिंपरी-चिंचवाड़ जिले में स्थित कालीवारी खेरगांव में बने एक मदरसे पर प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर ध्वस्त कर दिया. प्रशासन के मुताबिक, यह मदरसा अवैध था, जिसे देर रात पुलिस की कड़ी निगरानी में तोड़ा गया. हालांकि इस बुलडोजर एक्शन को लेकर वहां के स्थानीय मुस्लिमों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है.

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन औवेसी ने ट्वीट करके इस पर नाराजगी जताई है. ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘पिंपरी-चिंचवाड़ पुणे के कालीवारी खेरगांव में एक मस्जिद है, जो पिछले 25 सालों से वहां मौजूद थी. इसी मस्जिद के आस-पास करीब हजार घर हैं, जिनके पास भी कोई अनुमति नहीं है, लेकिन सिर्फ मस्जिद दारुल उलूम जामिया इनामिया को ही तोड़ा जा रहा है.’

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को टैग करते हुए सवाल किया कि सिर्फ एक मस्जिद को लेकर यह भेदभाव क्यों? उन घरों का क्या जिनके पास भी कोई अनुमति नहीं है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी हिंदुत्व संगठनों ने सिर्फ मस्जिद के शिकायत की है, इसीलिए यह एक्शन हो रहा है.


वहीं दारुल उलूम जामिया इनामिया के ट्रस्टी कारी इकबाल उस्मानी कहते हैं, ‘यह मदरसा 2001 में बनाया गया था और 2002 में हमने अपनी ही जमीन पर एक और हाल बनाया था. उस समय सिर्फ चारदीवारी के ऊपर तिरपाल डाले हुए थे, लेकिन बच्चों को गर्मी और बारिश से बचाने के लिए हमने इसे पक्का बना दिया. हमने कॉरपोरेशन को यह भी कहा था कि इसे लीगल करने के लिए जो भी जरूरत है, वह हम सब कुछ करेंगे, लेकिन अचानक कल नगर निगम के लोग पुलिस के साथ आए और हमसे कहा कि जो अवैध हिस्सा है उसको आप अपने हिसाब से तोड़ दीजिए.’

वह बताते हुए निगम के एक्शन की खबर फैलते ही वहां धीरे-धीरे काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने हमसे भीड़ को हटाने और अपने खुद अपने हाथों से अवैध निर्माण तोड़ने को कहा था. वह कहते हैं, ‘आज सुबह तकरीबन 4:00 बजे हमारे लोग अपने हाथों से उस हिस्से को तोड़ रहे थे, तो अचानक पीछे से दो जेसीबी आई और पूरे मदसरे को उन्होंने तोड़ दिया.’ हालांकि नगर निगम के प्रवक्ता इन आरोपों से इनकार करते हैं. उन्होंने बातचीत में कहा, ‘हमने अवैध मदरसे पर कार्रवाई की है, जो हिस्सा अवैध था उसको तोड़ा गया है.’

Share:

विद्युत मंडल की लापरवाही: करंट की चपेट में आई गाय की मौत... किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

Mon Sep 30 , 2024
महिदपुर रोड। विद्युत मंडल की लापरवाही के चलते ग्राम नारायणखेड़ी में झूलते तारों की चपेट में आने से एक दुधारू गाय की मौत हो गई। नाराज किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने इसे लेकर विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि इस लापरवाही की शिकायत ग्रामीणों ने सीएम हेल्प लाईन में भी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved