जबलपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पूरे देश के मुसलमानों से आव्हान किया है कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कार्यक्रम में भागीदार कर आपसी सद्भाव और भाईचारे की ऐतिहासिक इबारत लिखे। यह अपील शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एस.के. मुद्दीन ने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह का यह ऐतिहासिक माह है और हम ऐसे पलों के साक्षी बनते जा रहे हैं जिसे न तो हमारे पूर्वजों ने देखा और न ही हमारी आने वाली नस्लें देख पायेंगी ।
मुद्दीन ने कहा कि जिस प्रकार हमारे करोड़ों हिन्दू भाईयों के आस्था के केन्द्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर निर्माण के पक्ष में आये सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद पूरे देश में शॉति और सदभाव का नजारा देखने मिला, उसी तरह अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के पावन अवसर पर पूरे देश में अमन और सद्भाव देखने मिला, उससे यह स्पष्ट था कि मंदिर निर्माण पर पूरे देश के मुसलमानों ने अपनी मौन स्वीकृति प्रदान की है ।
मुद्दीन ने आगे कहा कि श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से 15 फरवरी एक माह चलने वाले धन संग्रह महा-अभियान में मुसलमानों की भागीदारी से जहाँ एक ओर 100 करोड़ हिन्दू भाईयों में आपसी सदभाव और भाईचारे का संदेश जायेगा, वहीं दूसरी ओर हमारी आने वाली नस्लों को भी गर्व होगा ।करोड़ों हिन्दू भाईयों के आस्था के केन्द्र श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में हमारे पूर्वज (बुजुर्गों) का भी भावनात्मक आर्थिक सहयोग रहा है। कुछ कट्टर पंथियों को इसमें भी एतराज हो सकता है, परन्तु देश का प्रगतिशील, शिक्षित मुसलमान इस ऐतिहासिक अभियान का हिस्सा बनकर देश के करोड़ों हिन्दू भाईयों को आपसी सद्भाव और समरसता का पैगाम देंगे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved