– सडक़ पर मृत पड़ी गाय को
इंदौर । शहर में एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब का समन्वय देखने को मिला। ग्राम पंचायत बांक स्थित जवाहर टेकरी क्षेत्र में कल सुबह से एक गाय मृत अवस्था में सडक़ किनारे गड्ढे में पड़ी थी, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। ग्राम पंचायत से भी संपर्क किया, लेकिन वहां से कोई व्यवस्था नहीं की गई और कहा गया कि हमारे पास इसको उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है।
जब यह जानकारी समाजसेवी शादाब पटेल को स्थानीय लोगों ने दी तो वे तुरंत अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर और जेसीबी के माध्यम से मृत गाय को गड्ढे से निकलवाया, फिर हिंदू रीति-रिवाज से जेसीबी के माध्यम से खेत में गड्ढा करवाकर नमक डलवाया और वहां दफन करवाया। क्षेत्र के समस्त लोग भी शादाब पटेल के साथ जुटे रहे। पटेल ने बताया कि गाय सुबह से ही सडक़ किनारे पड़ी थी, लेकिन यहां आने-जाने वालों ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया। काफी समय बाद जब गाय से ज्यादा बदबू आने लगी तब जानकारी मिलने पर हमने इसे दफनाने का इंतजाम किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved