img-fluid

मुसलमान वोट देने की मशीन नहीं, ‘ क्यों बरसे असदुद्दीन ओवैसी?

July 14, 2024

नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का कहना है, “हम (Muslims) कोई वोट डालने वाली मशीन (voting machines) नहीं हैं. हम एटीएम (ATM) नहीं हैं कि तुम आओ और हमको दबा दो और हम डालते जाएं वोट.” उन्होंने कहा कि ये सवाल मुसलमानों को सोचना है. वह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में थे, जब उन्होंने यह बात कही.



एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी ने महाराष्ट्र से संसद में मुस्लिम प्रतिनिधित्व की कमी पर चिंता जताई. उनके मुताबिक, हाल के चुनावों में, महाराष्ट्र में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के उम्मीदवार जीते और सांसद बने, लेकिन कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं चुना गया.

ओवैसी का तर्क है कि इससे भारतीय लोकतंत्र की प्रतिनिधित्व क्षमता पर सवाल उठते हैं, क्योंकि उनका मानना ​​है कि अगर किसी विशेष समाज को (मुस्लिम समाज को) कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है, तो जिम्मेदार लोगों को इसपर सोचने की जरूरत है.

ओवैसी ने कहा, “महाराष्ट्र में ओबीसी समाज के उम्मीदवार चुनाव जीतकर सांसद बने. हालांकि, राज्य में कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीता. हम दावा करते हैं कि भारतीय लोकतंत्र लोकतंत्र का प्रतिनिधि स्वरूप है. अगर किसी खास समाज (मुस्लिम) का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है, तो जिम्मेदार लोगों को इस बारे में सोचना होगा.”

‘वोट देने के बावजूद मुस्लिम चुनाव नहीं जीत रहे हैं’

असद ओवैसी ने यह भी बताया कि पहली बार संसद में उच्च जाति और ओबीसी सांसदों का प्रतिनिधित्व बराबर है, लेकिन अन्य उम्मीदवारों को वोट देने के बावजूद मुस्लिम चुनाव नहीं जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सवाल सभी राजनीतिक दलों से है और खासकर मुसलमानों को इस सवाल पर सोचना है.

उन्हेंने कहा, ” पहली बार संसद में उच्च जाति और ओबीसी सांसदों का प्रतिनिधित्व बराबर है… जब मुसलमान सभी को वोट दे रहे हैं तो हमारे उम्मीदवार चुनाव क्यों नहीं जीत रहे हैं?…” महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पहले ओरंगाबाद) में पार्टी ने इम्तियाज जलील को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह शिवसेना के संदीपनराव भूमरे से 134,650 वोटों से हार गए.

Share:

प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD 1000 करोड़ के पार पहुंची, वीडियो साझा कर दिखाई कर्ण की झलक

Sun Jul 14 , 2024
डेस्क। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर ली है। फिल्म के इस प्रदर्शन पर खुश होकर फिल्म मेकर्स ने प्रभास के कर्ण लुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में प्रभास कर्ण के रूप में नजर आ रहे हैं। उनका यह लुक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved