img-fluid

देश में इस साल 19 करोड़ से अधिक होगी मुस्लिम आबादी, नहीं बढ़ रहा अनुपातः केन्द्र

July 22, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। वर्ष 2023 में देश में मुसलमानों की अनुमानित आबादी (Estimated population of Muslims) 19.75 करोड़ (more than 19 crores) होगी। टीएमसी की माला रॉय (TMC’s Mala Roy) के लिखित सवाल के जवाब में अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार, मुस्लिम आबादी 17.22 करोड़ है, जो देश की कुल आबादी का 14.2 फीसदी है। ईरानी ने कहा, जुलाई 2020 में जारी जनसंख्या अनुमान पर तकनीकी समूह की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में देश की अनुमानित आबादी 138.8 करोड़ होगी। इस प्रकार, 14.2 फीसदी के समान अनुपात को लागू करने पर 2023 में मुसलमानों की अनुमानित जनसंख्या 19.75 करोड़ होगी।


श्रम बल में 35.1% मुस्लिम
मंत्री ने बताया कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से आयोजित आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, सात वर्ष और उससे अधिक उम्र के मुसलमानों की साक्षरता दर 77.7 फीसदी है। वहीं, सभी उम्र के श्रम बल में मुसलमानों की भागीदारी दर 35.1 फीसदी है। मंत्रालय की ओर से कराए गए एकाधिक संकेतक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार, देश में 94.9 फीसदी मुस्लिम आबादी स्वच्छ पेयजल मिलता है, जबकि 97.2 फीसदी मुसलमानों के पास बेहतर शौचालय की सुविधा है।

Share:

उर्फी जावेद के साथ भारी बदत्तमीजी, शराब के नशे में इन लड़कों ने क्‍या कर दिया

Sat Jul 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। बोल्ड (bold) फैशन (fashion) को लेकर अक्सर सुर्खियों ( limelight )में रहने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर से खबरों का हिस्सा बन गई हैं. लेकिन इस बार वजह उनका फैशन (fashion) नहीं है, बल्कि एक चौंकाने (startling) वाली घटना है. जी हां…हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved