img-fluid

आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्थगित किया गया वक्फ से जुड़ा प्रोटेस्ट

  • April 24, 2025

    नई दिल्ली. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने बुधवार को पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले (terrorist attack) की निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए नए वक्फ कानून (Wakf Law) के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट (protest) को तीन दिनों के लिए रोकने का फैसला किया.


    दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे और कई घायल हो गए.

    मुस्लिम संगठन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि AIMPLB ने एक शोक संदेश जारी किया है और अपने चल रहे विरोध कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है. बयान में कहा गया है, “शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में, बोर्ड ने वक्फ अधिनियम में ‘विवादास्पद संशोधनों’ के खिलाफ अपने अभियान को 23 अप्रैल से तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है.”

    ‘हमला बेहद दुखद और निंदनीय…’
    AIMPLB के तहत वक्फ की सुरक्षा के लिए मजलिस-ए-अमल के राष्ट्रीय संयोजक SQR इलियास ने एक बयान में कहा, “पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. इसलिए बोर्ड ने पीड़ित परिवारों के प्रति शोक और सहानुभूति व्यक्त करने के लिए अपने विरोध प्रदर्शनों को तीन दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है.”

    इलियास ने अभियान के राज्य और जिला संयोजकों को एक परिपत्र जारी कर उन्हें तीन दिनों के लिए सभी अभियान गतिविधियों को तुरंत रोकने का निर्देश दिया है. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि इसके बाद अभियान फिर से शुरू होगा.

    Share:

    पहलगाम आतंकी हमले में मृत सुशील का शव देर रात पहुंचा इंदौर, सीएम ने दी श्रद्धांजलि, पीड़ित ने सुनाई आपबीती

    Thu Apr 24 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के शिकार इंदौर (Indore) के सुशील नथानियल (Sushil Nathaniel) को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नथानियल की पत्नी ने उन्हें बताया कि आतंकियों ने उनके पति को गोली मारने से पहले कलमा पढ़ने के लिए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved