img-fluid

‘सूर्य नमस्कार’ के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खोला मोर्चा, कह दी ये बड़ी बात

January 04, 2022

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) का विरोध किया है. एआईएमपीएलबी (AIMPLB) के मुताबिक, सरकार ने निर्देश जारी किया है कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 1 से 7 जनवरी तक स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवाया जाए. इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि सूर्य नमस्कार एक तरह से सूर्य की पूजा (Worship Of God) करना है और इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है.

एआईएमपीएलबी ने याद दिलाया संविधान
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी (Maulana Khalid Saifullah Rahmani) ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष, बहु-धार्मिक और बहु-सांस्कृतिक देश है. इन्हीं सिद्धांतों के आधार पर हमारा संविधान लिखा गया है. संविधान हमें इसकी अनुमति नहीं देता है कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में किसी धर्म विशेष की शिक्षाएं दी जाएं या किसी विशेष समूह की मान्यताओं के आधार पर समारोह आयोजित किए जाएं.


धर्मनिरपेक्षता से भटक रही है सरकार- एआईएमपीएलबी
मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि वर्तमान सरकार धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत से भटक रही है और देश के सभी वर्गों पर बहुसंख्यक सम्प्रदाय की सोच और परंपरा को थोपने की कोशिश कर रही है. जैसा कि साफ है कि भारत सरकार के अधीन सचिव शिक्षा मंत्रालय ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यों में सूर्य नमस्कार की एक परियोजना चलाने का फैसला किया है, जिसमें 30 हजार स्कूलों को पहले चरण में शामिल किया जाएगा. 1 जनवरी से 7 जनवरी तक ये कार्यक्रम प्रस्तावित है. 26 जनवरी को सूर्य नमस्कार पर एक संगीत कार्यक्रम की भी योजना है. ये असंवैधानिक और देश प्रेम का झूठा प्रचार है.

सूर्य नमस्कार सूर्य की पूजा करना है- एआईएमपीएलबी
उन्होंने आगे कहा कि सूर्य नमस्कार सू्र्य की पूजा का एक रूप है. इस्लाम और देश के अन्य अल्पसंख्यक न तो सूर्य को देवता मानते हैं और न ही उसकी उपासना को सही मानते हैं इसलिए सराकर का ये फर्ज है कि वो ऐसे निर्देशों को वापस ले और देश के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का सम्मान करे.

वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दे सरकार- एआईएमपीएलबी
मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो देश प्रेम की भावना को उभारने के लिए राष्ट्रगान पढ़वाए. अगर सरकार देश से प्रेम का हक अदा करना चाहती है तो उसे चाहिए कि देश की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान दे. देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर ध्यान दे. आपसी नफरत की लगातार बेचना और देश की सीमाओं की रक्षा करने में विफलता ये वास्तविक मुद्दे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम बच्चों के लिए सूर्य नमस्कार जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं है और इससे बचना जरूरी है.

Share:

CEO पैसे और शोहरत की थी भूखी, कर बैठी ऐसा कांड, अब जेल में गुजरेगी जिंदगी

Tue Jan 4 , 2022
न्यूयॉर्क: पैसे और शोहरत की भूख में एक महिला सीईओ अपराधी बन बैठी. सिलिकॉन वैली स्टार एलिजाबेथ होम्स (Elizabeth Holmes) को आखिरकार अमेरिकी अदालत ने धोखाधड़ी का दोषी करार दिया है. अब उन्हें सालों जेल में रहना पड़ेगा. तीन महीने तक चले ट्रायल के बाद कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि होम्स ने ब्लड-टेस्टिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved