img-fluid

दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक में वक्फ संशोधन कानून पर चर्चा करेंगे देशभर के मुस्लिम संगठन

  • April 13, 2025

    नई दिल्ली. वक्फ संशोधन कानून (Wakf Amendment Act) को लेकर मुस्लिम संगठनों (Muslim organizations) की दिल्ली में बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है. ये बैठक मुस्लिमों की सर्वोच्च संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) ने बुलाई है.


    मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में जमीयत की वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. हजारों की संख्या में देश के अलग-अलग इलाकों से मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. जमीयत ने वक्फ संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

    इस बैठक में वक्फ कानून के लागू होने और मुस्लिम समाज पर पड़ने वाले असर को लेकर चर्चा होगी. वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद जमीयत की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और अगली रणनीति का ऐलान होगा.

    दरअसल, वक्फ कानून में बदलाव को लेकर विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है तो मुस्लिम संगठन भी इसके खिलाफ हैं. बताया जा रहा है कि जमीयत की वर्किंग कमेटी की बैठक में वक्फ को लेकर एक अहम फैसला लिया जाएगा. बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि वक्फ कानून लागू होने के बाद इसका क्या असर होगा? मुस्लिम समाज की कैसे कानूनी मदद की जाएगी. इसका समाज पर क्या असर होगा. इसे देखते हुए कुछ फैसले लिए जाने हैं.

    Share:

    परवीन बाबी ने रात दो बजे दिया था 'क्रांति' फिल्म में यह सीन

    Sun Apr 13 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-फिल्ममेकर मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन की खबर सुनकर हाल ही सिनेमा जगत में शोक की लहर थी। तमाम एक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने उनसे जुड़े किस्से साझा करके उन्हें याद किया। मनोज कुमार (Manoj Kumar) के भाई, प्रोड्यूसर मनीष गोस्वामी ने भी एक इंटरव्यू में पुरानी यादों का जिक्र करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved