• img-fluid

    मुस्लिम शख्स ने मामा बनकर कराई हिंदू बेटियों की शादी

  • August 27, 2020

    महाराष्ट्र स्थित अहमदनगर के बाबाभाई पठान ने एक बड़ी मिसाल पेश करते हुए दो हिंदू लड़कियों की शादी करवाई। उन्होने हिन्दू धर्म के सभी रस्मों रिवाज को पूरा कर ये शादी कराई। विदाई से जुड़ी दोनों दुल्हन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़कियों की मां पठान को राखी बांधती है और उनका अपना कोई सगा भाई न होने के कारण पठान ने इन दो बच्चियों की शादी में मामा का फर्ज निभाकर सभी रस्मों को पूरा किया। जब विदाई का वक्त आया तो अपने आंसू न रोक सके। उनकी भांजियां भी उनके सीने से लिपटकर रोने लगीं।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ साल पहले भूसरे के पति की भी मौत हो गई। तबसे भूसरे और उनकी बेटियां बाबाभाई के ही परिवार का हिस्सा हैं और बाबाभाई भी उनके प्रति तरह हर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इतना ही नहीं जब शादी का मौका आया तो उन्होने अपने पैसों से ही सारा इंतजाम किया। उन्होंने कन्यादान भी किया। और अपनी बेटियां की तरह विदाई दी।

    Share:

    आत्मनिर्भर योजना नहीं चढ़ पा रही परवान, स्ट्रीट वेंडर योजना के हाल बेहाल!

    Thu Aug 27 , 2020
    बांदा। आत्म निर्भर बनाने की सरकार की तमाम योजनायें सिर्फ ककहरा पढ़ रहीं हैं! इसी का उदाहरण है, फुटपाथी दुकानदारों को रियायती दर पर कर्ज देकर आत्मनिर्भर बनाने की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर स्वनिधि योजना । स्थिति यह है की यह योजना बुंदेलखंड में परवान नहीं चढ़ पा रही । वर्तमान हालत यह है की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved