महाराष्ट्र स्थित अहमदनगर के बाबाभाई पठान ने एक बड़ी मिसाल पेश करते हुए दो हिंदू लड़कियों की शादी करवाई। उन्होने हिन्दू धर्म के सभी रस्मों रिवाज को पूरा कर ये शादी कराई। विदाई से जुड़ी दोनों दुल्हन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़कियों की मां पठान को राखी बांधती है और उनका अपना कोई सगा भाई न होने के कारण पठान ने इन दो बच्चियों की शादी में मामा का फर्ज निभाकर सभी रस्मों को पूरा किया। जब विदाई का वक्त आया तो अपने आंसू न रोक सके। उनकी भांजियां भी उनके सीने से लिपटकर रोने लगीं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ साल पहले भूसरे के पति की भी मौत हो गई। तबसे भूसरे और उनकी बेटियां बाबाभाई के ही परिवार का हिस्सा हैं और बाबाभाई भी उनके प्रति तरह हर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इतना ही नहीं जब शादी का मौका आया तो उन्होने अपने पैसों से ही सारा इंतजाम किया। उन्होंने कन्यादान भी किया। और अपनी बेटियां की तरह विदाई दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved