मुंबई (Mumbai)। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की शरण में महाराष्ट्र (Maharashtra) का एक मुस्लिम परिवार सनातनी (Muslim family became Sanatani) बन गया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने शरण में मुस्लिम परिवार से पूछा क्या तुम्हें किसी ने मजबूर किया तो परिवार ने कहा- नहीं, हमें सनातन धर्म में शुरू से ही रूचि थी। बता दें, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हैं। यहां अयोध्या नगरी (Ayodhya city) मैदान में तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन हो रहा है। कथा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड (Union Minister of State for Finance Dr. Bhagwat Karad) द्वारा आयोजित किया गया था।
हमेशा भगवान राम-कृष्ण की करते थे पूजा- जमील शेख
बागेश्वरधाम पीठ के प्रमुख पंडित शास्त्री ने मंच से घोषणा की कि कथा सुनने के बाद मुस्लिम धर्म का पालन करने वाले 10 लोग आज सनातनी बन गए हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने पूछा कि क्या तुम्हें सनातनी बनने के लिए किसी ने मजबूर किया। इस सवाल का जवाब देते हुए धर्मपरिवर्तन करने वाले परिवार के मुखिया ने कहा कि मेरा नाम जमील शेख था। मैं बचपन से सनातन धर्म में विश्वास रखता हूं। बजरंग दल के माध्यम से मैंने गुरू जी से संपर्क किया। मुझ पर किसी से दबाव नहीं डाला। हम लोग पहले से ही भगवान राम और भगवान कृष्ण की पूजा करते थे। हम गणेश उत्सव मनाते थे।
केंद्रीय मंत्री कराड ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा में मुस्लिम परिवार आज हिंदू बन गया। उन पर किसी से दबाव नहीं डाला है, यह उस परिवार से खुद स्वीकार किया है। इस आयोजन का भाजपा से कोई लेना-देने नहीं है।
अकसर चर्चाओं में रहते हैं धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह कहते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। काशी, मथुरा और अयोध्या को लेकर भी कई बयान दे चुके हैं। धीरेंद्र शास्त्री सभी हिंदुओं को एकजुट करने की बात करते हैं। यही कारण है कि धीरेंद्र शास्त्री की कथा से पहले ही लालू यादव के बेटे ने उन्हें चेतावनी दे डाली थी कि अगर वह इस दौरान हिंदू-मुस्लिम की कोई बात करते हैं तो उन्हें इसका सबक सिखाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved