अम्मान: जॉर्डन (Jordan) के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने इजराइली पुलिस (israeli police) की देखरेख में अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) परिसर में इजराइलियों की घुसपैठ (Infiltration) की निंदा की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि बुधवार को हुई घुसपैठ की नवीनतम घटना की निंदा करते हुए जॉर्डन ने मस्जिद परिसर के अंदर इजराइलियों को बसाने की कवायद को भड़काऊ और इसकी पवित्रता का उल्लंघन बताया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ‘यह एक व्यवस्थित इजराइली नीति को दर्शाता है, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है।’
इजरायल-हमास का चलता रहेगा युद्ध!
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहनाहै कि गाजा में युद्ध जारी रहेगा। बुधवार को उन्हें इसका कारण बताते हुए कहा कि क्योंकि हमास ने संघर्ष विराम योजना में कई बदलावों का प्रस्ताव दिया है। इसमें कुछ व्यावहारिक हैं और कुछ नहीं। हालांकि हमास ने क्या बदलाव प्रस्तावित किए हैं, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। कतर में उन्होंने कहा कि अमेरिका और अन्य मध्यस्थ इससे जुड़े समझौता कराने की कोशिश में हैं। अमेरिका की ओर से टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब लेबनान के हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved