विदेश

अल-अक्सा मस्जिद में घुसपैठ से इजरायल पर भड़का मुस्लिम देश

अम्मान: जॉर्डन (Jordan) के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने इजराइली पुलिस (israeli police) की देखरेख में अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) परिसर में इजराइलियों की घुसपैठ (Infiltration) की निंदा की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि बुधवार को हुई घुसपैठ की नवीनतम घटना की निंदा करते हुए जॉर्डन ने मस्जिद परिसर के अंदर इजराइलियों को बसाने की कवायद को भड़काऊ और इसकी पवित्रता का उल्लंघन बताया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ‘यह एक व्यवस्थित इजराइली नीति को दर्शाता है, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है।’



जॉर्डन ने इजराइल से मस्जिद परिसर में हो रहे घुसपैठ को रोकने और इसकी पवित्रता का सम्मान करने का आग्रह किया। गौरतलब है कि अल-अक्सा मस्जिद परिसर, जिसे यहूदी लोग टेंपल माउंट के नाम से जानते हैं, मुसलमानों और यहूदियों के लिए समान रूप से महत्व रखता है। इसे लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद जारी है। 1994 में जॉर्डन और इजराइल के बीच हुए शांति समझौते के अनुसार पूर्वी यरुशलम में स्थित मस्जिद परिसर की देखरेख की जिम्मेदारी जॉर्डन की है। 1967 के मध्य पूर्व युद्ध के बाद इजराइल ने इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।

इजरायल-हमास का चलता रहेगा युद्ध!
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहनाहै कि गाजा में युद्ध जारी रहेगा। बुधवार को उन्हें इसका कारण बताते हुए कहा कि क्योंकि हमास ने संघर्ष विराम योजना में कई बदलावों का प्रस्ताव दिया है। इसमें कुछ व्यावहारिक हैं और कुछ नहीं। हालांकि हमास ने क्या बदलाव प्रस्तावित किए हैं, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। कतर में उन्होंने कहा कि अमेरिका और अन्य मध्यस्थ इससे जुड़े समझौता कराने की कोशिश में हैं। अमेरिका की ओर से टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब लेबनान के हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला किया है।

Share:

Next Post

कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र ने नहीं दिया भाव तो बौखलाया पाकिस्तान, निकाली भड़ास

Thu Jun 13 , 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan ) की ओर से कश्मीर (Kashmir) का मुद्दा एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र (UN) में उठाया गया है। साथ ही पाकिस्तान ने यूएन से नाराजगी (resentment) भी जताई है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि यूएन ने उसकी ओर से उठाए मसलों (Issues) पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया […]