महिदपुर रोड। नगर थाना शांति समिति की बैठक गुरुवार की शाम को थाना परिसर में हुई। इस बार मुस्लिम समाज मोहर्रम पर परंपरानुसार ताजिये निकालेगा, जिसकी व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
शांति समिति की इस बैठक में मुस्लिम समाज जनों सहित शांति स मिति के सदस्यों तथा मोहर्रम पर ताजिया निकालने वालों ने उपस्थित होकर जानकारी दी। थाना प्रभारी मदन पंवार ने ताजिये के बारे विभागीय गाइड लाइन से मुस्लिम समाज जनों को अवगत कराया तथा नियमों का पालन कर अपने ताजिये निर्माण आयोजन को पूरी तरह शांति पूर्वक तथा कानून व्यवस्था का पालन करते हुए म नाने की बात कही। बैठक में सदस्यों ने बताया 16 तारीख को बिना बैंड-बाजे के शाम को ताजिये पोस्ट ऑफिस चौराहे पर रखे जायेंगे। 17 तारीख की सुबह ताजियों को नगर भ्रमण कराया जायेगा। 18 तारीख को 8.30 बजे ताजियों का विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा सभी समाजजन मातम मनाते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे से सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा वहां से शिप्रा नदी में ताजिये ठंडे करने के लिये चौपहिया वाहनों में ले जाये जायेगे। 14 जुलाई को दोपहर में मुस्लिम समाज का जुलूस निकलेगा जिसकी दंडाधिकारी महिदपुर से अनुमति लेने की बात थाना प्रभारी ने कही। मुस्लिम समाज जनो ने बताया 7 जुलाई को चांद निकलने पर रेस्ट हाउस स्थित चौकी पर मुस्लिम समाजजन जुलूस के रूप में चौकी धोने की परंपरा का निर्वाह करने सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सिरोही से निकलेंगे जो पुराने रोड कन्याशाला मार्ग पोस्ट ऑफिस होकर वापस अपने स्थान पर पहुंचेंगे। 17 तारीख को रात 10 बजे ताजिए निकलेंगे तथा 18 तारीख की सुबह 8.30 बजे से पोस्ट ऑफिस चौराहे पर ताजिये रखे जायेंगे। वहां से सर्किट हाउस होते हुए महिदपुर पहुंचेगे। आयोजन में 7 बड़े तथा 14 छोटे ताजिये रहेंगे तथा एक ताजिया खिलाोरिया परिवार का वापस उनके घर पहुंचेगा। बाकी को शिप्रा नदी पर ले जाया जायेगा जहां उन्हें ठंडा किया जायेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved