• img-fluid

    ईद की तैयारी में जुटा मुस्लिम समाज, बाजार में बढ़ी चहल-पहल

  • April 21, 2023

    • कल हो सकती है ईद… शांति समिति की बैठक संपन्न

    सिरोंज। अभी रमजान का पवित्र महीना चल रहा है शुक्रवार को चांद नजर आने पर शनिवार को ईद का त्यौहार मनाया जा सकता है। वहीं रोजे अंतिम दौर में चल रहे हैं ईद का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। उसको दृष्टिगत रखते हुए मुस्लिम समाज जनों के द्वारा तैयारियों में जोर-शोर से शुरू कर दी गई है घरों की साफ-सफाई से लेकर सभी तैयार तरह की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। ईद पर नए कपड़े खरीदने का काम भी समाज के द्वारा किया जा रहा है?। इसके चलते इन दिनों बाजार में भीड़ भाड़ नजर आने लगी है । ईद की खरीदारी करने के लिए महिलाओं से लेकर पुरुष और बच्चे भी पहुंच रहे हैं । कई लोगों के द्वारा अपने पसंद के कपड़े सिलवाने का काम नहीं किया जा रहा है इसके चलते टेलर के द्वारा कपड़े तैयार करने का काम भी दिन रात किया जा रहा है। मीठी ईद पर सिमैया बनाने का विशेष महत्व होता है ।हर घर में सुबह से लेकर 2 दिनों ईद को चहल पहल रहती है। चांद दिखने पर शनिवार को ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सकता है । वही रोजा रखकर खुदा की इबादत जा रही है।कई छोटे-छोटे बच्चे ने भी रोजे रख रहे हैं।

    दुआ के लिए एक साथ उठेंगे हजारों हाथ
    ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की जाएगी इसके चलते वहां पर साफ सफाई व ईद को लेकर होने वाली नमाज की तैयारी हमें प्रारंभ कर दी गई है शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी।


    बाजार होगा गुलजार
    ईद के चलते आने वाले 2 दिनों में बाजार में भारी चहल देखने को मिलेगी कपड़ों की दुकानों से लेकर खाने-पीने की दुकानों पर भी सामान खरीदने का काम किया जाएगा सबसे ज्यादा सिमाया और मिठाई की होगी। बाजार में मिठाईयां बनाने का काम भी अभी से प्रारंभ हो गया है कई तरह की मिठाइयां बनाने का काम विक्रेताओं के द्वारा किया जा रहा ईद के दिन बजरिया में भी मिठाइयों की दुकानें सजेगी।

    शांति समिति की हुई बैठक
    गुरुवार को एसडीएम बृजेश सक्सेना, एसडीओपी सौरव और तिवारी ने ईद के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक लेते हुए गणमान्य नागरिकों से त्यौहार के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि यहां पर हमेशा सभी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ बनाए जाएंगे ईद का त्यौहार भी इसी तरह मिलजुल कर मनाएं और शांति बनाए रखें । एसडीएम ने नगरपालिका अधिकारियों को साफ सफाई व पानी के उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को भी समूची व्यवस्था करने के निर्देश दिए एक बार बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पूर्व नपा उपाध्यक्ष एडवोकेट शोएब खान ने कहा कि यहां पर हमेशा सभी त्योहार मिलकर मनाए जाते हैं । शांति समिति के सदस्यों ने नगर की ट्राफिक जाम की बात करते हुए कहा कि शहर के अधिकांश स्थानों पर जाम के हालात निर्मित होने के कारण लोगों को परेशानी होती है इस और यातायात पुलिस के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस पर एसडीओ ने व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

    Share:

    मांगों पर सहमति बनाने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमएचओ से की मुलाक़ात

    Fri Apr 21 , 2023
    संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ क्रमिक भूख हड़ताल का तीसरा दिन… सीहोर। सीहोर के 950 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने आज अपनी मांगो के समर्थन में मिशन संचालक एनएचएम को पत्र लिखने और चर्चा करने मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया से मुलाक़ात की और मिशन संचालक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved