नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की दौलत तेज रफ्तार से बढ़ रही है. मस्क के पास पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा दौलत है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ जल्द ही 300 अरब डॉलर के करीब होगी, जिससे वह ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बन जाएंगे. फिलहाल उनकी नेटवर्थ 292 अरब डॉलर है.
आंकड़ों के मुताबिक 2020-21 में पाकिस्तानी की जीडीपी मौजूदा मार्केट प्राइस पर लगभग 280 अरब डॉलर रही. 25 अक्टूबर को मस्क की नेटवर्थ में 36 अरब डॉलर का उछाल आया. उनकी संपत्ति में आई इस तेजी का कारण ये है कि अमेरिकी कार रेंटल कंपनी हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग्स इंक (Hertz Global Holdings Inc) ने टेस्ला को 1 लाख कार का ऑर्डर दिया है.
जेफ बेजोस की तुलना में लगभग 100 अरब डॉलर ज्यादा दौलत
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, सोमवार को टेस्ला के शेयर में 13 फीसदी तक का उछाल आया. मस्क अब अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की तुलना में लगभग 100 अरब डॉलर ज्यादा अमीर हैं, जिन्होंने पहले ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में नंबर 1 का स्थान हासिल किया था.
टोयोटा के मार्केट कैप से ज्यादा है मस्क की संपत्ति
मस्क की संपत्ति और पाकिस्तान की जीडीपी के बीच तुलना को बुधवार को अमेरिका स्थित पत्रकार एडवर्ड लूस द्वारा सुर्खियों में लाया गया था. वहीं, मस्क की कुल संपत्ति अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा के मार्केट कैप से ज्यादा है, जिसका मूल्य वर्तमान में लगभग 283 अरब डॉलर है.
Tesla ने रचा इतिहास, एक लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा हुआ मार्केट कैप
टेस्ला अब एक लाख करोड़ डॉलर (एक ट्रिलियन) मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है. टेस्ला इंक के शेयर में उछाल के पीछे की सबसे बड़ी वजह टेस्ला द्वारा हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग्स इंक से बड़ा ऑर्डर मिलना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved