• img-fluid

    महिला सशक्तिकरण को लेकर 1 फरवरी से निकली मुस्कान 25 फरवरी को पहुंचेगी कन्याकुमारी

  • February 10, 2023

    • नगर आगमन पर हुआ जगह-जगह स्वागत

    सिरोंज। महिला सशक्तिकरण को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक अशोक नगर की बेटी मुस्कान रघुवंशी द्वारा साईकिल यात्रा की जा रही है। यात्रा के दौरान गुरुवार को मुस्कान सिरोंज में पहुंची। जहां इनका जगह-जगह स्वागत किया हुआ। सबसे पहले रोहिल पुर चौराहे पर लोगों द्वारा भव्य अगवानी की गई। इस इसके बाद शहर में जगह-जगह विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों स्वागत किया । इनकी साइकिल के साथ लोग रोहिलपुरा चौराहा से छत्री नाका चौराहा, बासौदा नाका, सुभाष नगर, नगर पालिका रोड, तहसील रोड पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वह पीडब्ल्यूडी विभाग के विश्राम गृह पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि आज देश के कई हिस्सों में लड़कियां काफी आगे पहुंच गई हैं, लेकिन आज भी भारत के गांवों में ज्यादातर अभिभावक लड़कियों को घरों से नहीं निकलने देते है। लड़कियों को कह दिया जाता है कि आप पढ़ो लिखो शादी करो और अपना घर परिवार संभालो मैं ऐसी लड़कियों से कहना चाहती हूं कि जो आपका दिल कहता है वह करो दुनिया के कुछ अलग कुछ खास करके दिखाओ मुस्कान का कहना है कि मैं अभिभावकों से ही कहना चाहती हूं कि अपनी बेटियों पर दिल का काम करने में उनका साथ दें ताकि मैं आपका और खुद का नाम रोशन कर सकें। जब कोई भी अपने मन का करता है तब कुछ नया करता है इसीलिए मेरा मानना है कि हमें हमेशा हमारे दिल की सुनना चाहिए और उसी के अनुसार अपना कार्य करना चाहिए। स्वागत करने वालों में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भगत सिंह रघुवंशी, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी, वीरेंद्र रघुवंशी, सीताराम रघुवंशी, विक्रम रघुवंशी, संतोष रघुवंशी अखिलेश रघुवंशी, अरविंद रघुवंशी, प्रमोद रघुवंशी, देवी सिंह रघुवंशी, राहुल रघुवंशी दीपक रघुवंशी पहलाद रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में रघुवंशी समाज के लोग मौजूद रहे।


    नगर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
    मुस्कान रघुवंशी की साइकिल यात्रा जैसे ही रोल पुरा चौराहे से नगर में प्रवेश की मौके पर पहुंचकर लोगों ने उनका पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। उनकी अगवानी करते हुए रोल पुरा चौराहे से डीजे एवं दोनों के साथ दो पहिया वाहनों से यात्रा का सम्मान करते हुए छतरी चौराहे की ओर प्रस्थान किया जहां पर खड़े समाज जनों ने फूल माला पहना कर उसका पुष्प वर्षा करते हुए मुस्कान का स्वागत किया। इसके बाद लिंक रोड, बासौदा नाका, हाजीपुर, नगर पालिका, तहसील रोड सहित विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ साल श्रीफल एवं तिलक लगाकर मुस्कान का स्वागत किया गया।

    25 फरवरी को पहुंचेगी कन्याकुमारी
    इस संबंध में जानकारी देते हुए रघुवंशी समाज युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर रघुवंशी ने बताया कि अशोक नगर की बेटी मुस्कान रघुवंशी द्वारा एक फरवरी से साईकिल यात्रा प्रारंभ की गई। जिसके बाद वह विभिन्न प्रदेशों में होती हुई गुरूवार को सिरोंज पहुंची। जहां पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं रघुवंशी समाज के लोगों ने उसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। मुस्कान की यह यात्रा जो एक फरवरी से प्रारंभ हुई है वह 25 फरवरी को कन्याकुमारी पहुंचकर समाप्त होगी। वही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुस्कान औसतन 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से प्रतिदिन करीब 160 किमी का सफर तय कर रही हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा के दौरान वह करीब 25 दिन में करीब 3500 किमी की यात्रा करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि मुस्कान पूर्व में 19 दिन में साइकिल के द्वारा नर्मदा परिक्रमा भी कर चुकी हैं।

    Share:

    CHO परीक्षा का पर्चा लीक करने के भी मिले सबूत

    Fri Feb 10 , 2023
    स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले आरोपियों ने स्वीकारा भोपाल। संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में पर्चा लीक करने वाली इंटरस्टेट गैंग के बारे में पुलिस को और भी कई सूचनाएं मिल रही हैं। पुलिस के पास पुख्ता सूचना पहुंची है कि इसी गैंग ने कुछ महीने पहले हुई नेशनल हेल्थ मिशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved